Homeविश्वयूनाइटेड हेल्थकेयर सीईओ हत्या मामले में आरोपी को क्यों मिल रहा सोशल...

यूनाइटेड हेल्थकेयर सीईओ हत्या मामले में आरोपी को क्यों मिल रहा सोशल मीडिया पर समर्थन, धन?

वॉशिंगटन: यूनाइटेड हेल्थकेयर (यूएचसी) के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मुख्य संदिग्ध लुइगी मैंगियोन को सोशल मीडिया पर अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है। सोमवार को पेंसिल्वेनिया के अल्टूना में उसकी गिरफ्तारी के बाद इंस्टाग्राम, टिकटॉक और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उसे जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से निराश लोग लुइगी का समर्थन कर रहे हैं और उसे हत्या के आरोपी के रूप में देखने के बजाय उसके पक्ष में आवाज उठा रहे हैं।

मैकडॉनल्ड्स के एक कर्मचारी द्वारा लुइगी मैंगियोन की पहचान किए जाने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया। न्यूयॉर्क के प्रॉसिक्यूटर्स ने मैनहट्टन की अदालत में आरोप दायर किए। लुइगी मैंगियोन को अवैध रूप से बंदूक रखने और नकली आईडी का इस्तेमाल करने के आरोप में पेंसिल्वेनिया में हिरासत में रखा गया है।

एनवाईपीडी के अनुसार, पुलिस ने उसके पास से ‘घोस्ट गन’ और 3डी प्रिंटर से बना साइलेंसर, साथ ही न्यूयॉर्क के एक हॉस्टल में इस्तेमाल किया गया एक नकली आईडी बरामद किया। मैंजियोन के पास तीन पन्नों का एक हाथ से लिखा मेनिफेस्टो भी था।

मेनिफेस्टो में अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों की गई है आलोचना

कानून प्रवर्तन के हवाले से मिली रिपोर्टों के अनुसार, यूएचसी का जिक्र करते हुए मेनिफेस्टो में स्वास्थ्य सेवा कंपनियों की आलोचना की गई थी और हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। आरोपी का यूनाइटेड हेल्थकेयर से संबंध अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह अब आग्नेयास्त्र से संबंधित आरोपों का सामना कर रहा है और ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मामले में जांच जारी है।

क्राइम सीन से बरामद सबूतों में शेल के खोखे शामिल थे, जिन पर ‘इनकार करना’, ‘बयान देना’ और ‘बचाव करना’ जैसे शब्द लिखे थे। यह शब्द बीमा कंपनियों की तरफ से इस्तेमाल किए जाते हैं जब वे यह दावा करते हुए इलाज के लिए भुगतान से इनकार करते हैं कि यह पॉलिसी कवर में नहीं आता है।

ये शब्द बीमा इडंस्ट्री की आलोचना करने वाली एक किताब से भी मिलते जुलते हैं। किताब का नाम था ‘डिले डिनाई डिफेंड: व्हाई इंश्योरेंस कंपनीज डोंट पे क्लेम्स एंड व्हाट यू कैन डू अबाउट इट’ (विलंब अस्वीकार बचाव : बीमा कंपनियां दावों का भुगतान क्यों नहीं करती हैं और आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं’)। किताब के लेखक थे जे फेनमैन।

भारी संख्या में सोशल मीडिया यूजर लुइगी मैंगियोन का कर रहे हैं समर्थन

लुइगी मैंगियोन की गिरफ्तारी के बाद उसके इंस्टाग्राम अकाउंट @luigi.from.fiji पर 21 हजार से अधिक फॉलोवर हो गए हैं। इसके अलावा, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हैशटैग #FreeLuigi वायरल हो रहा है, और यूजर उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।

एक तरफ जहां कुछ यूजर लुइगी को अपराधी मान रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक बड़ी संख्या में यूजर जो अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा उद्योग की आलोचना करते हैं, उसे एक विद्रोही मान रहे हैं।

कुछ का मानना है कि यह घटना अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा उद्योग में गहरी खामियों को उजागर करती है, जबकि अन्य लोग सवाल करते हैं कि क्या इससे कोई वास्तविक बदलाव आएगा।

कुछ यूजर लुइगी के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार तक, फंड जुटाने वाले प्लेटफॉर्म गोफंडमी पर लुइगी के लिए 100 यूरो की राशि जुटाई गई थी।

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version