Thursday, October 9, 2025
Homeखेलकूदअमेरिकी खिलाड़ी ने जीत के बाद डी गुकेश का 'किंग' भीड़ में...

अमेरिकी खिलाड़ी ने जीत के बाद डी गुकेश का ‘किंग’ भीड़ में क्यों फेंका था, वजह अब सामने आई

हिकारू नाकामुरा द्वारा डी गुकेश के किंग को भीड़ में फेंकने को लेकर विवाद के बाद अब वजह सामने आई है कि इसकी योजना आयोजकों ने बनाई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर नाकामुरा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

टेक्सासः रविवार, 5 अक्टूबर को अमेरिका के टेक्सास में एक चेकमेट इवेंट के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, हिकारु नाकामुरा ने डी गुकेश को हराने के बाद उनके किंग को भीड़ में फेंक दिया। अमेरिकी खिलाड़ी नाकामुरा के इस कृत्य के बाद सोशल मीडिया पर शतरंज प्रेमी भड़क गए।

सोशल मीडिया पर इस कृत्य से गुस्साए लोगों ने लिखा कि शतरंज में इस तरह के नाटक के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं, रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर क्रैमनिक ने भी सोशल मीडिया पर नाकामुरा के इस कृत्य की आलोचना की। हालांकि, अब ऐसी खबर आ रही है कि ‘राजा को उछालने’ की यह हरकत खिलाड़ी की नहीं बल्कि आयोजकों की योजना का हिस्सा थी।

नाकामुरा ने डी गुकेश का किंग भीड़ में क्यों फेंका?

आलोचकों ने नाकामुरा के कृत्य को “बेस्वाद”, “अश्लील” और अपमानजनक कहा। नाकामुरा की आलोचना इस वजह से हुई क्योंकि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के किंग (राजा) को फेंका था। किंग इस खेल का प्रतीक है। नाकामुरा का कृत्य वर्तमान विश्व चैंपियन को लक्षित था। इसलिए भी आलोचना हुई।

नाकामुरा की कड़ी आलोचना के बीच यह पता चला है कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी। शतरंज विशेषज्ञ लेवी रोजमैन ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि “बिना किसी संदर्भ के, यह एक अकारण किया गया कार्य लगेगा। हालांकि आयोजकों ने हमें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया था। मैं भूल गया था कि अगर मैं भारत के सागर शाह के खिलाफ गेम जीत जाता या वह जीत जाता तो हमें किंग तोड़ना था। यह मनोरंजन के लिए था। गुकेश और हिकारू के गेम के विजेता को किंग जनता के बीच फेंकना था। मुझे यकीन नहीं है कि गुकेश ने ऐसा किया होगा। हिकारू ने गुकेश से समझाया और बात की और समझाया कि यह सब दिखावा था और किसी का अनादर करने का इरादा नहीं था।”

इस बीच नाकामुरा ने भी अपनी जीत का वीडियो यूट्यूब चैनल पर साझा किया और लिखा कि यह उनके सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत अनुभवों में से एक था। नाकामुरा ने कहा कि लंबे समय से शतरंज खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत अनुभवों में से एक था। हम अपनी जीत का जश्न अकेले मनाने के आदी हैं…शतरंज एक ऐसा अकेलापन भरा खेल हो सकता है; आपको अपने काम के लिए कोई मान्यता महसूस नहीं होती। हारने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी खूब आनंद लिया। इसलिए यह आयोजन मेरी उम्मीदों से बढ़कर रहा।

रूसी ग्रैंडमास्टर ने की आलोचना

रूसी शतरंज दिग्गज खिलाड़ी व्लादिमीर क्रैमनिक ने इस नाटकीय घटनाक्रम की आलोचना की चाहे इसकी योजना किसी ने भी बनाई हो। उन्होंने इस कृत्य की आलोचना अपने एक्स हैंडल पर करते हुए लिखा “यह केवल अश्लीलता नहीं है बल्कि आधुनिक शतरंज के पतन का संकेत है।”

क्रैमनिक के पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही नाकामुरा द्वारा टेक्सास में हुए इस मुकाबले में डी गुकेश के किंग को जनता के बीच फेंकने की क्लिप सामने आई।

क्रैमनिक ने एक अन्य पोस्ट में नाकामुरा पर खेल को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा “ऐसे खिलाड़ी हैं जो सम्मान और परिपक्व सज्जनतापूर्ण व्यवहार दिखाते हैं, वास्तव में कई प्रमुख खिलाड़ी (वेस्ली सो, गुकेश और अन्य)। वर्षों से अपने भयानक व्यवहार के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी को बढ़ावा देना मेरी राय में जानबूझकर की गई कार्रवाई हमारे खेल को नुकसान पहुंचा रही है।”

आयोजकों द्वारा इस कृत्य को करने की योजना इसलिए बनाई गई थी ताकि वे शतरंज को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तड़क-भड़क वाले प्रदर्शन को अपना सकें।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा