Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकTikTok का नया मालिक कौन होगा? एलन मस्क से लेकर MrBeast तक...

TikTok का नया मालिक कौन होगा? एलन मस्क से लेकर MrBeast तक कई दावेदार मैदान में

वाशिंगटनः चीनी मूल कंपनी बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) के संचालन को जारी रखने के लिए 75 दिनों का विस्तार मिला है। यह समय सीमा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए कार्यकारी आदेश के तहत बढ़ाई गई है। यदि इस अवधि में टिकटॉक का अमेरिकी व्यवसाय बिक नहीं पाया, तो ऐप पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

इस बिक्री में एक बड़ा सवाल यह है कि कौन खरीदार होगा और क्या वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संतुष्ट कर पाएगा। टिकटॉक की लोकप्रियता को देखते हुए, कई बड़े नाम और कंपनियां इसे खरीदने के लिए तैयार हैं।

बाइटडांस और टिकटॉक की स्थिति

बाइटडांस ने अब तक टिकटॉक को बेचने के विचार का विरोध किया है, और कंपनी का मानना है कि बिक्री के अलावा भी अन्य समाधान हो सकते हैं। बाइटडांस के बोर्ड सदस्य बिल फोर्ड ने ब्लूमबर्ग को बताया कि कंपनी विकल्प तलाश रही है, लेकिन बिक्री की संभावना को नकारा नहीं गया है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप का दिया गया विस्तार कानूनी रूप से वैध है या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अनुसार, विस्तार केवल तभी दिया जा सकता है जब कोई बिक्री प्रक्रिया चल रही हो, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई सौदा नहीं हुआ है।

टिकटॉक खरीदने के दावेदारों में कई बड़े नाम

1. फ्रैंक मैककर्ट और केविन ओ’लेरी

अरबपति निवेशक फ्रैंक मैककर्ट ने भी टिकटॉक खरीदने में रुचि दिखाई है। “शार्क टैंक” निवेशक केविन ओ’लेरी ने भी टिकटॉक खरीदने के लिए बोली लगाई है। फ्रैंक ने सुझाव दिया कि यह प्लेटफॉर्म “प्रोजेक्ट लिबर्टी” तकनीक पर आधारित होना चाहिए। यह तकनीक सोशल मीडिया कंपनियों की वर्तमान डेटा संग्रह प्रथाओं से अलग है और अधिक पारदर्शिता का वादा करती है।

मैककर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह टिकटॉक के मूल एल्गोरिदम में दिलचस्पी नहीं रखते। उनका कहना है कि बिना एल्गोरिदम के भी प्लेटफॉर्म का मूल्य काफी कम हो जाएगा।

2. MrBeast (जिमी डोनाल्डसन)

प्रसिद्ध यूट्यूबर MrBeast भी टिकटॉक खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। अपने करोड़ों प्रशंसकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हो सकता है मैं आपका नया सीईओ बन जाऊं! मैं बेहद उत्साहित हूं!” डोनाल्डसन ने इस ऐलान के साथ पांच नए फॉलोअर्स को 10,000 डॉलर देने का वादा भी किया।

उनका यह बयान वायरल हो गया है और अब तक 7.3 करोड़ बार देखा जा चुका है। हालांकि, उन्होंने सौदे की गहराई के बारे में खुलासा करने से इनकार किया, लेकिन जोर देकर कहा कि यह “कुछ बड़ा और चौंकाने वाला” होने वाला है।

ट्रंप के पसंदीदा खरीदार

1. एलन मस्क

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन टिकटॉक को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है। मस्क, जो पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक हैं, इस सौदे को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। मस्क ने कहा है कि मैं टिकटॉक पर प्रतिबंध के खिलाफ हूं, लेकिन मौजूदा स्थिति असंतुलित है। टिकटॉक को अमेरिका में संचालित होने की अनुमति है, लेकिन X को चीन में नहीं। इसे बदलने की जरूरत है।

2. लैरी एलिसन

ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन भी इस दौड़ में हैं। एलिसन और ओरेकल पहले भी टिकटॉक खरीदने के प्रयास कर चुके हैं। ओरेकल वर्तमान में टिकटॉक के अमेरिकी डेटा को स्टोर करने का काम करता है।

3. अमेरिकी सरकार

राष्ट्रपति ट्रंप ने सुझाव दिया है कि टिकटॉक का हिस्सा “संयुक्त राज्य अमेरिका” के पास होना चाहिए। हालांकि, यह योजना कितनी व्यावहारिक होगी, इस पर संदेह बना हुआ है।

और कौन चाहता है TikTok?

ब्लूमबर्ग और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियां और अरबपति भी टिकटॉक खरीदने में रुचि दिखा सकते हैं। इनमे मेटा,  गूगल, नेटफ्लिक्स, अमेजन और माइक्रोसाफ्ट शामिल हैं।

फिलहाल टिकटॉक का भविष्य स्पष्ट नहीं है। ट्रंप के निर्णय का इस बिक्री पर बड़ा प्रभाव होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खरीदार टिकटॉक को अपने अधिकार में लेता है और क्या यह बिक्री अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संतुष्ट कर पाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा