Friday, October 10, 2025
Homeविश्वकौन हैं पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान? कह रही थीं पाकिस्तानी...

कौन हैं पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान? कह रही थीं पाकिस्तानी सेना रखेगी बाबरी की पहली ईंट

Who is Palwasha Mohammad Zai Khan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही टेंशन जारी है। इसी बीच एक पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बयान दिया है कि बाबरी की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना लगाएगी। यह विवादास्पद बयान उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। भारत सरकार ने इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंध और अधिक बिगड़ने की आशंका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सीनेटर पलवशा मोहम्मद जई खान ने बुधवार को एक भड़काऊ बयान दिया है। जिसमें उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान की सेना रखेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पलवशा खान ने 29 अप्रैल को पाकिस्तान की सीनेट में अपने भाषण में कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे, और पहली अजान खुद आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि हम चूड़ियां नहीं पहने हैं।

कौन हैं पलवशा मोहम्मद जई खान?

पलवशा मोहम्मद जई खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की उप सूचना सचिव हैं। वे मार्च 2021 से सीनेटर हैं और सिंध प्रांत से महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व करती हैं। इससे पहले, वे 2008 से 2013 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य रह चुकी हैं। पलवशा खान की मौसी फोजिया बेहराम भी एक जानी-मानी राजनेता और बिजनेसवुमन हैं।

सिख सैनिकों पर भी दिया बयान

पलवशा ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे, क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की पवित्र भूमि है। उन्होंने कहा, “अगर भारत हमें धमकी दे रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा