Homeविश्वजब ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाशिंगटन से हटवा...

जब ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाशिंगटन से हटवा दिए थे टेंट, अब खुद बताई वजह

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग के मुख्यालय का दौरा किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए और यह साफ-सुथरा दिखे। 

ट्रंप ने न्याय विभाग (डीओजे) में भाषण देते हुए कहा, “हमने कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं। उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके।”

वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट

ट्रंप ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, ये सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे। मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे भित्तिचित्र देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए अवरोध और गड्ढे देखें। और हमने इसे सुंदर बना दिया।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकी राजधानी पूरी तरह से साफ हो जाए।

ट्रंप ने वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर की प्रशंसा करते हुए कहा, “हम अपने शहर को साफ कर रहे हैं। हम इस महान राजधानी को साफ कर रहे हैं और हम अपराध नहीं होने देंगे, हम अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम भित्तिचित्रों को हटा देंगे, हम तंबू हटा रहे हैं और हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बोसर अच्छा काम कर रहे हैं।

ट्रंप ने की थी पीएम मोदी की मेजबानी 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी की मेजबानी की थी। उनकी यह यात्रा, व्हाइट हाउस में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू करने के तीन सप्ताह के भीतर हुई थी।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस में रुके – एक ऐतिहासिक गेस्ट हाउस जो व्हाइट हाउस का 70,000 वर्ग फुट का विस्तार है।

अपने ओवल ऑफिस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अपने ‘मित्र नरेंद्र मोदी’ का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हुए ‘बहुत खुश’ हैं। जब दोनों नेता व्हाइट हाउस में मिले तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अपनी किताब ‘अवर जर्नी टुगेदर’ की एक हस्ताक्षरित प्रति भी भेंट की और लिखा ‘आप महान हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version