Thursday, October 9, 2025
Homeसाइंस-टेकWhatsapp ला रहा है नया 'थ्रेडेड मैसेज' फीचर, ग्रुप चैट होगी और...

Whatsapp ला रहा है नया ‘थ्रेडेड मैसेज’ फीचर, ग्रुप चैट होगी और भी आसान

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐफ बीटा 2.25.25.8 वर्जन में उपलब्ध है। कुछ बीटा टेस्टर्स को यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर से मिल रहा है।

whatsapp threaded replies: दुनिया भर में अरबों लोग रोजाना व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस पर दोस्तों, परिवार और काम के सिलसिले में चैट करना बेहद आम है। हालाँकि, जब किसी ग्रुप या व्यक्तिगत चैट में कई लोग एक साथ बात कर रहे होते हैं, तो यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन किसकी बात का जवाब दे रहा है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए, व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है, जिसका नाम है ‘थ्रेडेड मैसेज’।

‘WABetaInfo’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है जो मैसेज के जवाबों को एक व्यवस्थित ‘थ्रेडेड बातचीत’ में बदल देगी। यह नया सिस्टम खासकर ग्रुप चैट को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से किसी खास बातचीत के सभी जवाबों को एक जगह देख सकें। इससे बातचीत का पूरा संदर्भ स्पष्ट रहेगा और यूजर बिना चैट स्क्रॉल किए आसानी से समझ पाएगा कि किस संदेश पर कौन-सा जवाब आया है।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐफ बीटा 2.25.25.8 वर्जन में उपलब्ध है। कुछ बीटा टेस्टर्स को यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर से मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईओएस (iOS) पर भी इस फीचर को टेस्ट कर रही है ताकि आने वाले समय में सभी प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स को समान अनुभव मिले।

जब कोई व्यक्ति किसी मैसेज का जवाब देगा, तो यह जवाब अपने आप मूल मैसेज के नीचे एक नई ‘थ्रेड’ बना देगा। उपयोगकर्ता जब किसी थ्रेड को खोलेंगे, तो वे उस बातचीत से जुड़े सभी जवाबों को एक साथ देख पाएंगे। इससे मुख्य चैट में बिना मतलब के स्क्रॉल किए बिना भी बातचीत को समझना आसान हो जाएगा।

थ्रेड के अंदर दिए गए जवाबों को ‘फॉलो अप रिप्लाई’ के रूप में चिह्नित किया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि यह उसी बातचीत का हिस्सा है। यह सुविधा सिर्फ उन मैसेज के लिए काम करेगी, जिनमें यह फीचर सक्षम है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई जवाब थ्रेड बनने से पहले दिया गया है, तो व्हाट्सऐप उसे भी अपने आप थ्रेड में जोड़ देगा, ताकि बातचीत व्यवस्थित और पढ़ने में आसान बनी रहे।

अब उपयोगकर्ताओं को पुराने मैसेज को ढूँढने या यह समझने की जरूरत नहीं होगी कि कोई जवाब किस बात के संदर्भ में दिया गया है। वे बस थ्रेड को खोलकर सभी संबंधित मैसेज को एक ही क्रम में देख सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर सबसे बड़ी समस्या यही रही है कि लंबी चैट्स में रिप्लाई अक्सर गुम हो जाते हैं, खासकर जब ग्रुप में कई लोग एक साथ एक्टिव हों। रिपोर्ट की मानें तो यह नया फीचर न केवल बातचीत को साफ और समझने में आसान बनाएगा, बल्कि गलतफहमियों को भी कम करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रक्चर्ड कन्वर्सेशन उपयोगकर्ताओं को केवल उन्हीं विषयों पर ध्यान देने का मौका देगा जो उनके लिए अहम हैं, और वे मुख्य चैट में असंबंधित जवाबों से परेशान नहीं होंगे।”

कब आएगा सभी यूजर्स के लिए?

यह फीचर आईएएस के लिए भी विकसित किया जा रहा है, ताकि सभी प्लेटफार्मों पर एक जैसा अनुभव मिले। चूँकि यह अभी टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इसे सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुँचने में कुछ हफ्तों से लेकर कई महीने लग सकते हैं। लेकिन यह निश्चित है कि यह अपडेट व्हाट्सऐप पर बातचीत को और भी स्पष्ट और व्यवस्थित बना देगा।

व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक वेरिफिकेशन फीचर भी रहा

WABetaInfo की एक और रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड ऐप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक वेरिफिकेशन की भी टेस्टिंग कर रहा है। जिसके बाद अब आईओएस पर भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक को वेरीफाई किया जा सकेगा। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल में जोड़े गए इंस्टाग्राम लिंक के स्वामित्व की पुष्टि करने देगी। एक बार वेरीफाई होने के बाद, प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम का आइकॉन और हैंडल दिखाई देगा, जिससे लिंक की प्रामाणिकता स्पष्ट रूप से दिखेगी। वहीं, बिना वेरीफाई किए गए लिंक एक सामान्य लिंक आइकॉन के साथ दिखाई देते रहेंगे। यह सुविधा iOS बीटा वर्जन (25.25.10.72) में उपलब्ध है।

कैसे काम करता है यह वेरिफिकेशन?

रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ बीटा टेस्टर्स इस नए वेरिफिकेशन प्रोसेस को देख सकते हैं, जो व्हाट्सऐप पर जोड़े गए उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक की प्रामाणिकता की पुष्टि करता है। यह प्रक्रिया ‘अकाउंट्स सेंटर’ के माध्यम से होती है, जहाँ उपयोगकर्ता यह दिखा सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल पर जो इंस्टाग्राम लिंक दिख रहा है, वह वास्तव में उनका ही है। जिन यूजर्स ने पहले से ही एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक जोड़ा हुआ है, वे ऐप की सेटिंग्स में जाकर इसे वेरीफाई कर सकते हैं। वहीं, जिन लोगों ने अभी तक कोई इंस्टाग्राम लिंक नहीं जोड़ा है, वे वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान सीधे एक लिंक सेट कर सकते हैं।

पहले उपयोगकर्ता कोई भी इंस्टाग्राम लिंक पेस्ट कर सकते थे, भले ही वह उनका न हो, जिससे गलत जानकारी फैलने का जोखिम था। इस नए सिस्टम के साथ मेटा ने यह सुनिश्चित करना आसान बना दिया है कि दिखाए गए इंस्टाग्राम हैंडल प्रामाणिक हैं। यह सुधार सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा और विश्वसनीयता की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा