Homeसाइंस-टेकनया फीचर, iPhone यूजर अब WhatsApp को बना सकते हैं कॉलिंग और...

नया फीचर, iPhone यूजर अब WhatsApp को बना सकते हैं कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iPhone के लिए एक नया फीचर शुरू किया है, जिससे यूजर्स के लिए ऐप को अपने डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के रूप में इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। हाल ही में iOS 18.2 अपडेट के बाद मैसेजिंग ऐप यूजर्स के पास WhatsApp को अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप के रूप में सेट करने का विकल्प मिलने लगा है। 

इसका मतलब है कि जब वे किसी फोन नंबर या मैसेज बटन पर टैप करेंगे, तो बिल्ट-इन फोन या मैसेज ऐप की बजाय iPhone सीधे  WhatsApp पर पहुंचा देगा।

अपडेट के बाद मिलेगी सुविधा

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को ऐप स्टोर के माध्यम से व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। iOS 18.2 अपडेट आने के बाद, iPhone यूजर्स सेटिंग्स में जाकर ऐप्स और फिर डिफ़ॉल्ट ऐप्स पर जा सकते हैं। यहां वे अपनी डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए WhatsApp का चयन कर सकते हैं।

एक बार व्हाट्सऐप को मैसेजिंग या कॉलिंग के लिए डिफॉल्ट के रूप में सेट करने के बाद, जब आप फोन के कॉन्टैक्ट में किसी नंबर पर टैप करेंगे या मैसेज बटन पर क्लिक करेंगे तो बिल्ट-इन फोन या मैसेज अपने आप नहीं खुलेंगे। आप मैसेज या कॉल व्हाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे।

जब यूजर कॉल करेगा या मैसेज भेजना चाहेगा, तो iPhone अपने आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को लॉन्च कर देगा। दूसरे शब्दों में कहें तो यूजर डिफॉल्ट Apple एप्लिकेशन के बजाय सीधे WhatsApp पर पहुंच जाएगा।

यह अपडेट अब ऐप स्टोर के माध्यम से सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। शुरुआत में यह सुविधा यूरोप के यूजर तक ही सीमित रहने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे दुनिया भर में उपलब्ध करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version