Whatsapp अपने यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए जल्द ही एआई-संचालित सुविधा प्रदान करने जा रहा है। व्हाट्सऐप के नवीनतम बीटा वर्जन में एक नया एआई संचालित टूल शामिल है जो यूजर्स को मैसेज भेजने से पहले अपनी चैट को बेहतर करने में मदद करता है।
मेटा एआई उन सुविधाओं का मुख्य केंद्र है जिन्हें कंपनी पिछले कुछ महीने में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे अपने उत्पादों में ला रही है। व्हाट्सऐप के लिए यह एआई इमेज जेनरेट करने, यात्रा कार्यक्रम बनाने के साथ-साथ और भी कई सुविधाएं प्रदान कर सकता है।
व्हाट्सऐप का नया फीचर राइटिंग हेल्प
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम राइटिंग हेल्प है। यह नए बीटा वर्जन 2.25.23.7 वर्जन का है। यह प्लेटफ़ॉर्म मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल करके आपके मैसेज को सुरक्षित रखेगा, भले ही आप बदलाव करने के लिए AI एडिटर का इस्तेमाल करें। ऐप यह भी सुनिश्चित करेगा कि आपकी पहचान गुप्त रहे और चैट एन्क्रिप्टेड रहे। WaBetaInfo ने इस बाबत एक नई पोस्ट में लिखा मेटा एआई का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर संदेशों को संपादित करने, सारांश बनाने और यहां तक कि संदेश जनरेट करने के लिए भी किया जा रहा है। यह एआई मॉडल मैसेज को अलग-अलग संदर्भों और लहजों में लिखने में सक्षम होगा। हालांकि जरूरी नहीं है कि एआई से सभी मैसेज को एडिट करें। यूजर्स के पास मूल विकल्प भी है कि बिना एडिट किए मैसेज भेज सकते हैं।
सामने वाला जो भी व्यक्ति ये मैसेज रिसीव करेगा उसे यह पता नहीं चलेगा कि मैसेज एआई जनरेटेड है या फिर एआई एडिटेड। यह सुविधा व्हाट्सऐप पर अक्षम रहेगी। यह केवल तभी काम करेगा जब यूजर्स इस सेटिंग को इनेबल करेंगे।
व्हाट्सऐप एंड्राइड यूजर्स के लिए इस बीच मेटा एआई के साथ वाइस चैट परीक्षण कर रहा है। इससे पहले भी यह प्लेटफॉर्म कई चरणों के परीक्षणों से गुजर चुका है और ऐसा लगता है कि कंपनी इसकी उपलब्धता पर भी विचार कर रही है।
सिरी जैसा होगा एक डायनामिक आइकन
मेटा एआई चैटबॉट में सिरी जैसा ही एक डायनामिक हेलो आइकन होगा और यह स्क्रीन पर दिए गए टेस्ट के साथ आपके प्रश्नों का उत्तर देगा।
एआई चैटबॉट अपनी प्रतिक्रिया के लिए स्रोतों का हवाला देगा जो लंबे समय में प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता के लिए महत्वपूर्ण है। मेटा एआई फोन के माइक्रोफोन और स्पीकर तक पहुंचने के लिए आपकी अनुमति लेगा ताकि यह चैटबॉट आपकी आवाज सुन सके और आदेश ले सके।
गौरतलब है कि सभी मैसेजिंग या फिर अन्य सोशल मीडिया पर माध्यमों पर एआई का इस्तेमाल हो रहा है या फिर कंपनियां इसे लाने का प्रयास कर रही हैं। सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर यह ग्रोक के रूप में उपलब्ध है। यह सुविधा यूजर्स को फोटो जनरेट करने से लेकर कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करती है। यूजर्स इसका इस्तेमाल कर अपना समय बचाते हैं। वहीं यूजर्स कई बार इसका इस्तेमाल सही तथ्यों का जांच पड़ताल के लिए भी करते हैं।
ये सुविधा उन लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएगी जो पेशेवर बातचीत कर रहे हैं या संदेशों को तरीके से भेजना चाहते हैं। इसके साथ ही जल्दी में भी यूजर्स इस फीचर का लाभ ले सकेंगे।