Friday, October 10, 2025
Homeवीडियोडोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में ऐतिहासिक जीत का सीक्रेट क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में ऐतिहासिक जीत का सीक्रेट क्या है?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की कमान संभालेंगे। इससे पहले वे 2016 से 2020 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। ट्रंप ने अपनी जीत से यह जरूर दिखा दिया है कि जीरो से हीरो कैसे बना जाता है। उन्होंने दिखा दिया कि कैसे खलनायक वाली छवि से नायक वाली छवि हासिल की जाती है। 6 जनवरी, 2021 की कैपिटल हिल पर दंगे वाली तस्वीरें याद कीजिए…तब ट्रंप चुनाव हार चुके थे। ट्रंप के समर्थन से हुए उन दंगों को लेकर अपनी गलती वे आज भी नहीं मानते हैं। उनके तेवर आज भी देखकर यही लगता है कि वे उस दिन की घटना को सही ही मानते हैं। वैसे इस बात के लिए ट्रंप की तारीफ करनी होगी कि चार साल पहले जो आदमी इतना अलोकप्रिय हो गया था कि राष्ट्रपति चुनाव हार गया, यौन शोषण का दोषी ठहराया गया…इन सबके बावजूद अपने नाराज मतदाताओं को वे लुभा लेने में कामयाब रहे। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ट्रंप का राजनीतिक करियर खत्म हो गया है, लेकिन ये कयास गलत साबित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा