Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजन'बड़े मियाँ छोटे मियाँ' फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच क्या है विवाद?...

‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच क्या है विवाद? पुलिस तक पहुंचा मामला

मुंबईः बड़े मियाँ छोटे मियाँ फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी और इसके निर्देशक अली अब्बास जफर के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है। दोनों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास पर फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से मिले सब्सिडी फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थीं जो 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।

क्या है भगनानी परिवार और अली अब्बास जफर के बीच विवाद

भगनानी परिवार ने जफर और उनके सहयोगियों, जिनमें हिमांशु मेहरा, एकेश रणदिवे और अन्य शामिल हैं, पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें धोखाधड़ी, वित्तीय गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, और उत्पीड़न शामिल हैं। अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने फिल्म के निर्माण में वित्तीय नुकसान पहुंचाया और बजट में हेराफेरी की। उन पर रिश्वत लेने और फर्जी बिल बनाने का भी आरोप है, साथ ही अबू धाबी में एक शेल कंपनी के माध्यम से धन निकालने का भी।

शिकायत में यह भी जिक्र किया गया है कि ज़फ़र और उनकी टीम ने बार-बार आश्वासन देने के बावजूद अनुबंधों का सही तरीके से पालन नहीं किया। पैसे कब कहां और कितने खर्च हुए इसकी जानकारी भी नहीं दी और बिना मंजूरी के भुगतान की मांग की। इसके अलावा, जबरन वसूली, धमकी और बदनामी के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसके चलते भगनानी परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

अली अब्बास जफर ने फीस नहीं देने का लगाया आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले अली अब्बास जफर ने भी भगनानी परिवार पर ₹7.30 करोड़ का भुगतान न करने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जफर के मुताबिक यह रकम उनकी फीस थी।इसके अतिरिक्त, जून में कई क्रू मेंबर्स ने पूजा एंटरटेनमेंट पर समय पर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। क्रू सदस्य ऋचिता कांबले ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अन्य लोगों को इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम न करने की अपील की। पश्चिमी भारत सिने कर्मचारी संघ (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने भी वाशु भगनानी पर तीन फिल्मों में काम करने वाले क्रू मेंबर्स को 65 लाख रुपए से अधिक का बकाया चुकाने का आरोप लगाया है।

जैकी भगनानी का क्या है कहना?

इन आरोपों के बीच, जैकी भगनानी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अक्षय कुमार ने बड़े मियाँ छोटे मियाँ के लिए अपने भुगतान की मांग को तब तक रोकने का अनुरोध किया है, जब तक पूरी कास्ट और क्रू को उनके बकाया का भुगतान नहीं किया जाता।

पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया एफ, और मानुषी छिल्लर जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद, बड़े मियाँ छोटे मियाँ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही और केवल ₹59.17 करोड़ का कारोबार कर पाई, जबकि इसका बजट लगभग ₹350 करोड़ था। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म थी, लेकिन इसे दर्शकों और समीक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

1986 में स्थापित पूजा एंटरटेनमेंट ने कुली नं. 1, बीवी नं. 1, रंगरेज़, शादी नं. 1, और जवानी जानेमन जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है, लेकिन बड़े मियाँ छोटे मियाँ से जुड़े वित्तीय और कानूनी मुद्दों ने इसकी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा