न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में शांति के लिए अपना 20 सूत्रीय रोडमैप जारी कर दिया। ट्रंप ने दावा किया कि वह लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के ‘बहुत करीब’ हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। बंधकों की रिहाई और हमास के हथियार छोड़ने की योजना ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिकी यात्रा के दौरान जारी की गई है।
नेतन्याहू ने ट्रंप की शर्तों को स्वीकार करने की बात कही है। दूसरी ओर हमास की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर हमास इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होता है, तो वह इजरायली सैन्य कार्रवाई जारी रखने को हरी झंडी देंगे।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि कतर और मिस्र के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को हमास के वार्ताकारों के साथ ट्रंप के इ, 20-सूत्रीय योजना को साझा किया है। यह योजना सबसे पहले पिछले मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अरब नेताओं के साथ साझा की गई थी। व्हाइट हाउस ने आखिर क्या 20 सूत्रीय योजना पेश की है, आईए जानते हैं-
इजराइल-हमास युद्ध: ट्रंप के 20 सूत्रीय प्लान में क्या कुछ है?
- गाजा एक कट्टरपंथ मुक्त, आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा।
- गाजा के लोगों के लाभ के लिए यहां का पुनर्विकास किया जाएगा, जिन्होंने बहुत अधिक कष्ट पिछले कुछ सालों में सहे हैं।
- यदि दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। इजराइली सेनाएँ बंधकों की रिहाई के लिए पीछे हटते हुए सहमति वाली सीमा पर वापस लौट जाएँगी। इस दौरान, हवाई और तोपखाने की बमबारी सहित सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे, और चीजें तब तक स्थिर रहेंगी जब तक कि बंधकों की पूरी तरह से चरणबद्ध वापसी के लिए शर्तें पूरी नहीं हो जातीं।
- इजराइल द्वारा इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर, सभी बंधकों को वापस कर दिया जाएगा। उन बंधकों के शव भी लौटाए जाएंगे, जिनकी मौत हो गई है।
- सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजराइल भी आजीवन कारावास की सजा पाए 250 कैदियों और 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1700 गाजावासियों को रिहा करेगा। इनमें हिरासत में लिए गए सभी महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रत्येक मृतक इजराइली बंधक के शव या अस्थियों के बदले इजराइल भी 15 मृत गाजावासियों के अवशेष सौंपेगा।
- सभी बंधकों की वापसी के बाद शांतिपूर्ण तरीके से रहने और अपने हथियारों को छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हमास सदस्यों को माफी दी जाएगी। हमास के जो सदस्य गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें उनके गंतव्य देशों तक सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा।
- इस समझौते के स्वीकृत होने पर गाजा पट्टी में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी। इस सहायता की मात्रा 19 जनवरी 2025 के मानवीय सहायता संबंधी समझौते में शामिल राशि के अनुरूप होगी, जिसमें बुनियादी ढांचे (पानी, बिजली, सीवेज) का पुनर्वास, अस्पतालों और बेकरियों का पुनर्वास, और मलबा हटाने और सड़कें खोलने के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति शामिल है।
- गाजा पट्टी में वितरण और सहायता संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों, रेड क्रिसेंट और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से की जाएंगी, जो किसी भी पक्ष से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखता। यह सबकुछ दोनों पक्षों के हस्तक्षेप के बिना होगा। राफा क्रॉसिंग को दोनों दिशाओं में खोलना 19 जनवरी 2025 के समझौते के तहत लागू की गई व्यवस्था के अनुसार होगा।
- गाजा का शासन एक गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति के अस्थायी शासन के अधीन होगा, जो स्थानीय लोगों के लिए सार्वजनिक सेवाओं और नगर पालिकाओं के दैनिक संचालन के लिए जिम्मेदार होगी। इस समिति में योग्य फिलिस्तीनियों और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, जिसकी देखरेख और पर्यवेक्षण एक नए अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजिशनल बॉडी ‘बोर्ड ऑफ पीस’ द्वारा की जाएगी। इसका नेतृत्व और संचालन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे। इसके अलावा सदस्यों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर सहित अन्य सदस्यों और राष्ट्राध्यक्षों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। यह निकाय गाजा के पुनर्विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेगा और धन का प्रबंधन करेगा।
- गाजा के पुनर्निर्माण और ऊर्जा-संवर्धन के लिए पश्चिम एशिया में आधुनिक शहरों के निर्माण में मदद करने वाले विशेषज्ञों के एक पैनल की बैठक बुलाकर आर्थिक विकास योजना तैयार की जाएगी। इलाके में अच्छे निवेश प्रस्ताव और इन निवेशों को आकर्षित करने और कामकाज को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा और शासन ढाँचों को बेहतर बनाने पर काम होगा। इससे भविष्य के गाजा के लिए रोजगार का सृजन, नए अवसर और नई उम्मीद बढ़ेगी।
- एक विशेष आर्थिक जोन वाले क्षेत्र को स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए निवेश पर टैरिफ और दरों पर भागीदार देशों के साथ बातचीत की जाएगी।
- किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, और जो लोग जाना चाहते हैं, वे ऐसा करने और वापस लौटने के लिए स्वतंत्र होंगे। हम लोगों को वहीं रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें एक बेहतर गाजा बनाने का अवसर प्रदान करेंगे।
- हमास और अन्य गुट गाजा के शासन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी रूप में कोई भूमिका नहीं निभाने पर सहमत होंगे। सुरंगों और हथियार उत्पादन सुविधाओं सहित सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक बुनियादी ढाँचे को नष्ट कर दिया जाएगा और उनका पुनर्निर्माण नहीं किया जाएगा। स्वतंत्र निरीक्षकों की देखरेख में गाजा के विसैन्यीकरण की एक प्रक्रिया होगी, जिसमें हथियारों को हटाने की एक सहमत प्रक्रिया के माध्यम से स्थायी रूप से उपयोग से बाहर करना शामिल होगा।
- क्षेत्रीय साझेदारों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए गारंटी प्रदान की जाएगी कि हमास और उसके गुट अपने दायित्वों का पालन करें और नया गाजा अपने पड़ोसियों या अपने लोगों के लिए कोई खतरा न बने।
- अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर अमेरिका एक अस्थायी इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स (ISF) विकसित करेगा जिसे तुरंत गाजा में तैनात किया जाएगा। आईएसएफ गाजा में जाँचे-परखे फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा, और इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखने वाले जॉर्डन और मिस्र के साथ परामर्श करेगा। यह बल आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करेगा होगा। आईएसएफ, नए प्रशिक्षित फिलिस्तीनी पुलिस बलों के साथ, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में मदद के लिए इजराइल और मिस्र से मिलकर भी काम करेगा। गाजा में गोला-बारूद के प्रवेश को रोकना और गाजा के पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार के लिए माल के तेज और सुरक्षित प्रवाह को सुगम बनाना महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी पक्ष एक विवाद-समाधान तंत्र पर सहमति बनाएंगे।
- इज़राइल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। जैसे ही ISF नियंत्रण और स्थिरता स्थापित करेगा, इजराइल रक्षा बल (IDF) ISF, गारंटरों और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तय किए गए मानकों, लक्ष्यों और विसैन्यीकरण से जुड़ी समय-सीमाओं के आधार पर वापस लौटेंगे, जिसका उद्देश्य एक सुरक्षित गाजा बनाना है जो अब इजराइल, मिस्र या उसके नागरिकों के लिए कोई खतरा न बने।
- यदि हमास इस प्रस्ताव में देरी करता है या इसे अस्वीकार करता है, तो ऊपर के प्वाइंट्स में बताए गए सभी कार्य, जिसमें व्यापक सहायता अभियान भी शामिल है, वे आईडीएफ से आईएसएफ को सौंपे गए आतंक-मुक्त क्षेत्रों में जारी रहेंगे।
- सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल्यों पर आधारित एक संवाद प्रक्रिया स्थापित की जाएगी ताकि शांति से प्राप्त होने वाले लाभों पर जोर देकर फिलिस्तीनियों और इजराइलियों की मानसिकता और नैरेटिव को बदलने का प्रयास किया जा सके।
- जब गाजा पुनर्विकास कार्य आगे बढ़ेंगे और जब सुधार कार्यक्रम ईमानदारी से लागू होंगे, तब फिलिस्तीन राज्य के दर्जे के लिए एक विश्वसनीय मार्ग और परिस्थितियाँ अंततः तैयार हो सकेंगी, जिसे हम फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षा बताते हैं।
- संयुक्त राज्य अमेरिका शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए एक राजनीतिक स्तर पर सहमति बनाने हेतु इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच संवाद स्थापित करेगा।