Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनपहलगाम आतंकी हमले में सेलिब्रिटीज ने जताया दुख

पहलगाम आतंकी हमले में सेलिब्रिटीज ने जताया दुख

मुंबई: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। इस जघन्य घटना की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी निंदा की। सितारों ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा। 

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सितारों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की बल्कि आतंकियों को सजा दिलाने की बात भी कही। कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, अशोक पंडित, रणदीप हुड्डा, अनुष्का शर्मा, अकासा सिंह, आम्रपाली, आशीष विद्यार्थी समेत अन्य सितारों ने पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया।

सेलेब्स ने घटना पर जताया दुख

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “उन्होंने उन नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिनके पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर युद्ध, मैदान में ही लड़ा गया है, मगर जब से इन नपुंसकों के पास हथियार आ गए हैं, वे निहत्थे निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, इनसे युद्ध के मैदान में कैसे लड़ा जाए।”

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह इस घटना से शॉक्ड हैं। उन्होंने लिखा, “शॉक्ड हूं… पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना, हिम्मत और मानवता में विश्वास बनाए रखें।”

रणदीप हुड्डा ने बताया कि पहलगाम हमले से वह बहुत दुखी हैं और देश को आतंकियों और इस तरह के हमले के खिलाफ एक होना पड़ेगा। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। हमें इस तरह के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। प्रभावित सभी लोगों को ईश्वर ताकत दें, उनके लिए प्रार्थनाएं। न्याय शीघ्र होना चाहिए, हमारे लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। यह एक जघन्य हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।”

देश के मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पहलगाम हमले को अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पहलगाम पर हुआ हमला अत्यंत निंदनीय, कायरतापूर्ण है। दुखद और हृदयविदारक दृश्य देखकर आहत हूं। शोक संतप्त लोगों को ताकत मिले, उनके लिए संवेदनाएं। आइए सहायता, उत्तर और न्याय की मांग करें। आइए निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न करें।”

गायिका अकासा सिंह ने लिखा, “दुनिया को हो क्या गया है?”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों के पहचान पत्र की जांच की गई और उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई। यह पुलवामा, छत्तीसगढ़ और नदीमर्ग हत्याकांड की पुनरावृत्ति है।”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करें। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूरे कश्मीर को सड़कों पर उतरना चाहिए।”

साउथ एक्टर्स ने क्या कहा?

‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम हमले से दिल टूट गया है। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां के लोग बहुत विनम्र हैं। पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दे। यह दिल तोड़ने वाली खबर है।”

अभिनेता महेश बाबू ने एक्स पर लिखा, “एक काला दिन…पहलगाम में हुए हमले से बहुत दुखी हूं। आशा है कि हमें ऐसी क्रूरता के खिलाफ एक साथ खड़े होने की ताकत मिलेगी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं।”

घटना को हृदय विदारक बताते हुए अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों और पर्यटकों की हत्या करने वाला यह जघन्य हमला भयावह और हृदय विदारक है। यह क्रूरता का एक अक्षम्य कृत्य है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं। उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।”

जूनियर एनटीआर ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं।”

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री-अभिनेता पवन कल्याण ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र के बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं बहुत दुखी हूं, जिसे अक्सर “मिनी स्विट्जरलैंड” के नाम से जाना जाता है। 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की घटना भयानक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पवन कल्याण ने आगे लिखा कि आतंकवाद गंभीर और चिंता का विषय है। आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बावजूद, ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। मैं जम्मू-कश्मीर सरकार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय बलों के साथ पूर्ण समन्वय सुनिश्चित करें और पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा