Homeभारतपश्चिम बंगाल: कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी ने उम्मीदवार का किया...

पश्चिम बंगाल: कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी ने उम्मीदवार का किया ऐलान

कोलकाता: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने मंगलवार को 19 जून को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में कालीगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 

पार्टी की ओर से इसकी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी गई। पोस्ट में लिखा, “यह घोषणा टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई। एक आधिकारिक बयान में, पार्टी ने कहा, “एआईटीसी, की अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में, हमें 19 जून, 2025 को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद से खाली है सीट

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट तृणमूल विधायक नसीरुद्दीन अहमद के इसी साल फरवरी माह में निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई है। बता दें कि 25 मई को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की घोषणा की थी। 

पांचों सीटों के लिए वोटिंग 19 जून को होगी। वहीं, वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून (सोमवार) तय की गई है, जबकि 3 जून (मंगलवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 5 जून (गुरुवार) तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 19 जून 2025 (गुरुवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद 23 जून (सोमवार) को वोटों की गिनती होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, 25 जून 2025 (बुधवार) तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, यह उपचुनाव संबंधित क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना जा रहा है। 

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी जगहों पर अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं। बंगाल में टीएमसी, गुजरात में भाजपा, पंजाब में ‘आप’ और केरल में सीपीआई (एम) की सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version