दार्जीलिंगः पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 17 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा भारी बारिश के चलते एक लोहे का पुल भी गिर गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं, दुधिया में बालासन नदी के ऊपर बना लोहे का पुल भी गिर गया। यह पुल सिलिगुड़ी और मिरिक को जोड़ता था। भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होकर यह गिर गया। घटनास्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया दल और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।
दार्जीलिंग में भारी बारिश से जानमाल का नुकसान
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि दार्जीलिंग में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। भाजपा नेता राजू बिस्ता ने कहा कि भारी बारिश के चलते सात लोगों की मौत हुई और संपत्ति का भी नुकसान हुआ। राजू बिस्ता दार्जीलिंग के सांसद हैं।
बिस्ता ने एक्स पर लिखा कि दार्जीलिंग और कलिम्पोंग जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए भारी नुकसान के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है। मौतें हुई हैं, संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे लिखा “मैं स्थिति का जायजा ले रहा हूं और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं।”
यह भी पढ़ें – छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, 11 बच्चों की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज
हिंदुस्तान टाइम्स ने मिरिक के स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा कि सोरैनी के पास दारा गांव में भूस्खलन से एक गांव प्रभावित हुआ जिससे वहां सो रहे चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह 2 से 3 बजे के बीच हुई।
मिरिक पंचायत समिति के नेता ने बताया कि वे गोरखाओं के सबसे बड़े त्योहार दसाई (दशहरा) मनाने के लिए सिलिगुड़ी के पास सालबाड़ी से दारा गांव गए थे।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को उप-हिमालयी जिले के साथ-साथ कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया। इनमें कलिंपोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले शामिल हैं।
रविवार को जारी की गई चेतावनी के मुताबिक, अलीपुरद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कूच बिहार, दार्जीलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि, अभी के अनुमान के मुताबिक, आरएमसी कोलाकाता से कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जीलिंग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह कोलकाता में भी इस बार भारी बारिश हुई है। 24 सितंबर को हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश ने बीते 39 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
इस साल पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश हुई जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब में भी भारी बारिश के चलते बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।
पंजाब में बड़े पैमाने पर हजारों एकड़ कृषि की फसल बर्बाद हुई।