नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में भी बादलों ने डेला डाला हुआ है और पूरे हफ्ते तक झमाझम बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है।
जम्मू और कश्मीर में रेड अलर्ट मुख्य तौर पर जम्मू क्षेत्र में सीमित है। इसमें रियासी, जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और डोडा जिले शामिल हैं। आईएमडी के अनुसार मंगलवार सुबह तक किश्तवाड़ जिला भी रेड अलर्ट पर है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश के कारण कई सड़कें, रेल सेवाएँ और उड़ानें प्रभावित हुई हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन ज़िले के मारोग, डिगडोल, बैटरी चश्मा और केला मोड़ में कई भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में त्राइथ नाले के पास पडर सड़क का एक हिस्सा बह गया, जबकि उधमपुर में रामनगर-उधमपुर सड़क और डोडा में जंगलवार-थाथरी सड़क क्रमशः कोंगा और थाथरी में भूस्खलन के बाद बंद कर दी गई।
पीटीकेसी-केएनडीआई (पठानकोट कैंट-कंदरोरी) के बीच ब्रेकर-232 पर डाउन लाइन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। अप लाइन अभी काम कर रही है। ट्रेनों को या तो सिंगल लाइन पर चलाया जा रहा है या पीटीके-एएसआर (पठानकोट-अमृतसर) मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने लेह और धर्मशाला के लिए ट्रैवल एडवायजरी भी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान का मौसम
हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त को चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में अत्यधिक भारी बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
पंजाब में लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मानसा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने से जनजीवन प्रभावित होगा। लोगों को रोजमर्रा के काम में मुश्किलें आ सकती हैं।
वहीं, पश्चिम में राजस्थान में मानसून कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रखे हुए है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के करीब
नई दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। पुराने यमुना पुल से प्राप्त तस्वीरों में जलस्तर 205 मीटर के निशान के करीब दिखाई दे रहा है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। बाबा खड़क सिंह मार्ग, आईटीओ और यमुना नदी सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, मंगलवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है।
मुंबई के कई हिस्सों में भी बारिश हुई है, जिससे सायन के गांधी मार्केट इलाके और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जलभराव हो गया। आईएमडी ने 26-27 अगस्त के लिए ‘भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की है।