HomeभारतWeather Update 23 May 2025: दिल्ली में आंधी-तूफान, महाराष्ट्र में IMD का...

Weather Update 23 May 2025: दिल्ली में आंधी-तूफान, महाराष्ट्र में IMD का बारिश का रेड अलर्ट, जानिए आज का मौसम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में पिछले दो दिनों में आंधी-बारिश की वजह से तापमान में कमी है। इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में तेज बारिश, सहित आधी-तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आकाश में बादल छाए रहेंगे और ऐसे में शुक्रवार सहित शनिवार को रूक-रूक कर बारिश देखने को मिल सकती है।

यूपी, बिहार, राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी में कमी आई है। हालांकि, अब इसके बढ़ने के आसार है। इस बीच कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें देखने को मिलेगी। हालांकि, आद्रता बढ़ने से गर्मी का अहसास भी इन इलाकों में ज्यादा होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी परेशान करेगी। इन जगहों पर तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

बिहार में भी स्थिति उत्तर प्रदेश की तरह है। पटना समेत कम से कम 23 जिलों में ठनका-आंधी का अलर्ट है। इस बीच हवा में आद्रता गर्मी का अहसास ज्यादा करा रही है। हालांकि, ताममान में कमी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन सहित वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट है। दूसरी ओर राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है।

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश अलर्ट है। 

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और अत्यधिक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाण जताई है।

मौसम विभाग ने 23 और 24 मई के लिए मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली आंधी और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

आईएमडी ने इस मौसम गतिविधि को दक्षिण कोंकण और गोवा के तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव वाले क्षेत्र के बनने को जिम्मेदार ठहराया है। गोवा में भी 26 मई तक बारिश के अनुमान हैं।

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश

आईएमडी के अपडेट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 28 मई से भारी वर्षा होने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार से अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 27 मई के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो अगले दो दिनों में और अधिक स्पष्ट हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version