Saturday, October 11, 2025
HomeभारतWeather Update 19th May: यूपी, राजस्थान में हीटवेव, दक्षिण भारत में IMD...

Weather Update 19th May: यूपी, राजस्थान में हीटवेव, दक्षिण भारत में IMD का भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह में भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई से 24 मई के बीच देश के तटीय सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर और पश्चिम के कुछ राज्यों मसलन उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।

आईएमडी के अनुसार कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल सहित पश्चिमी तट तथा प्रायद्वीपीय भारत के समीपवर्ती भागों में 18 मई से 24 मई तक तेज वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लगातार बारिश से स्थानीय स्तर पर बाढ़ और जलभराव की मुश्किलें आ सकती हैं।

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 5-6 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिससे पेड़ गिरने और कुछ क्षति का खतरा रहेगा।

Dealhi Weather: दिल्ली में कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम

दिल्ली में मौसम मिला-जुला रहने की उम्मीग है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और 30-40 या 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आद्रता की वजह से हालांकि लोगों को अधिक गर्मी का अहसास हो सकता है। अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-29°C के बीच रहने की संभावना है।

South India Weather: दक्षिण भारत में तेज बारिश

तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित विभिन्न राज्यों में 18 से 20 मई तक, केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तरी कर्नाटक में 18 से 24 मई तक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 20-22 मई तक, रायलसीमा (आंध्र) में 18-20 मई तक, और दक्षिण  कर्नाटक में 18-21 मई तक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

तटीय कर्नाटक में 20-22 मई तक, दक्षिण कर्नाटक में 18-20 मई तक और उत्तरी कर्नाटक में 19-22 मई तक बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। तटीय कर्नाटक में 20 मई को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

Northeast India: पूर्वोत्तर भारत में मौसम

पूर्वोत्तर भारत की बात करें 18 से 20 मई तक अरुणाचल प्रदेश में, 18 से 24 मई तक असम और मेघालय में और 18 मई को त्रिपुरा और नागालैंड में भारी वर्षा होने की संभावना है। असम और मेघालय में 18 से 20 मई के दौरान कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

आईएमडी ने 20 से 23 मई तक कोंकण और गोवा, तथा सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी दी है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मौसम

हिमाचल प्रदेश में 19 मई को और उत्तराखंड में 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य क्षेत्रों में भी 18 से 20 मई के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

UP, Bihar, Rajasthan Weather: यूपी, बिहार, राजस्थान का मौसम

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 22 मई तक तीव्र लू जैसी स्थिति रहने की संभावना है। बिहार में तापमान में गिरावट रहेगी। बिहार के कई जगहों पर अगले दो से तीन दिन तक तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा