Friday, October 10, 2025
HomeभारतWeather Update 17 June: दिल्ली-एनसीआर में बदल रहा मौसम, यूपी में IMD...

Weather Update 17 June: दिल्ली-एनसीआर में बदल रहा मौसम, यूपी में IMD ने किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया?

नई दिल्ली: मानसून का असर अब उत्तर भारत के राज्यों पर भी नजर आने लगा है। बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। अगले दो से तीन दिनों में इसके राज्य में पूरी तरह सक्रिय होने के आसार है। मानसून के आगे बढ़ने के साथ-साथ बिहार में तापमान में कमी हुई है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी लोगों को बेतहाशा गर्मी से राहत मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले चार-पांच दिन बारिश-आंधी का दौर चलने वाला है। हालांकि मानसून की बारिश के लिए दिल्ली वालों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार कई दिनों से मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। कभी तेज धूप और तेज हवा तो कभी बादलों से घिरे आसमान के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। 

तेज हवा और बादलों के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें गरज-चमक के साथ बूंदे।

आईएमडी के अनुसार, 17 से लेकर 19 जून तक एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान रात और शाम को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 18 और 19 जून को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि शाम और रात के समय 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

बिहार का आज का मौसम

बिहार में मानसून मंगलवार देर शाम या बुधवार को दस्तक दे सकता है। हालांकि, इसका असर दिख रहा है। राजधानी पटना में दिन भर बादल और धूप का खेल जारी रहेगा। देर शाम तक हल्की बारिश की संभावना है। बिहार में बीते 24 घंटों में, राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इससे तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है।

बिहार में 17 जून को बिहार कई जिलों में भारी से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में मध्यम से तेज वर्षा का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश का 17 जून का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों में मानसून का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। प्रदेश में 19 से 21 जून के बीच कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। आज यानी 17 जून को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी में कई जिलों में बारिश का अनुमान है।

राजस्थान और हरियाणा का आज का मौसम

राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। आज भी कम से कम 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांरा, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, अलवर, दौसा, झालावाड़, करौली, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सिरोही, सवाई माधोपुर, नागौर पाली, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जालौर, जयसलमेर, टोंक, बीकानेर जैसे जिले शामिल है।

हरियाणा में भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मंगलवार सुबह गुरुग्राम के फर्रुखनगर, पानीपत, महेंद्रगढ़, झज्जर और कैथल में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। इसके अलावा हिसार और फतेहाबाद में तेज बारिश हुई। जींद में भी हल्की बारिश की खबर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा