नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई हैं। दिल्ली में शुक्रवार (16 मई) को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी।
मौसम विभगा का अलर्ट
एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के नजारे देखने को मिले। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं) गिरने की संभावना है। ’ भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सप्ताहांत में दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
#WATCH | Delhi | Sudden change in weather causes duststorm in the national capital, but also providing relief from the soaring temperature.
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/gpGpS6Y05U
— ANI (@ANI) May 16, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब रही और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 को पार कर गया। इसके बाद गुरुवार को प्रदूषण में वृद्धि हुई, जब एक भयंकर धूल भरी आंधी के बाद AQI 300 को पार कर गया, जिससे दृश्यता कम हो गई।
कई राज्यों में धूल भरी आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत पर एक मजबूत उत्तर-दक्षिण दबाव ढाल के कारण धूल भरी सतही हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही हैं, जिसका असर 14 मई की रात से अगली सुबह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान पर पड़ा। मंगलवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घोषणा की कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है।
#WATCH | Delhi | Sudden change in weather causes strong winds and heavy rains in several parts of the National Capital, providing relief from the excessive heat.
(Visuals from Saket) pic.twitter.com/ft9jP0A1yi
— ANI (@ANI) May 16, 2025
इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) की ओर से एक एडवाइजरी की गई है। इसमें यात्रियों को सूचित किया गया है कि दिल्ली में खराब मौसम (तेज हवाओं और बारिश) की वजह से उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है। एयरपोर्ट की ज़मीनी टीमें यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। यात्रियों से कहा गया है कि पैसेंजर्स समय बचाने और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करें। साथ ही फ्लाइट्स की अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।