Homeमनोरंजनहमास के 7 अक्टूबर के हमले पर बनी 'वी विल डांस अगेन'...

हमास के 7 अक्टूबर के हमले पर बनी ‘वी विल डांस अगेन’ डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड

नई दिल्ली: डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘वी विल डांस अगेन’ को अमेरिका के 46वें एनुअल न्यूज एंड डॉक्यूमेंट्री एमी अवार्ड्स में ‘आउटस्टैडिंग करंट अफेयर्स डॉक्यूमेंट्री’ का पुस्कार जीता। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजराइल में हुए हमास के हमले के बारे में है। 

यह हमला नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। यह फिल्म उस दर्दनाक घटना को याद दिलाती है।  

90 मिनट की फिल्म, यारीव मोजर हैं डायरेक्टर

‘वी विल डांस अगेन’ 90 मिनट की फिल्म है। इसे पैरामाउंट प्लस और हॉट 8 नाम की कंपनियों ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म के डायरेक्टर यारीव मोजर हैं। उन्होंने मंच पर आकर इस सम्मान को स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने हमास में बंधक बनाए गए लोगों के समर्थन में अपने कपड़ों पर पीले रंग का होस्टेज पिन बैज लगाया हुआ था।

यारीव मोजर ने अवॉर्ड लेते समय अपने भाषण में कहा, “आज रात तक 620 दिन हो चुके हैं जब से इजराइलियों और गाजा के फिलिस्तीनियों को भयानक दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ रही है। यह सब 7 अक्टूबर को हमास के हमले से शुरू हुआ था। ‘वी विल डांस अगेन’ डॉक्यूमेंट्री दिखाती है कि उस दिन क्या हुआ था।”

मोजर ने अपने भाषण में बताया कि इस फिल्म की एक निर्माता, मिशल वीट्स, इस हफ्ते घायल हो गईं जब उनके तेल अवीव शहर स्थित घर पर ईरान की मिसाइल गिरी। इस हमले में मिशल घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

हमास हमले में मारी गई लड़की की मां भी शामिल

अवॉर्ड समारोह में मोजर के साथ फिल्म टीम के अन्य लोग भी शामिल रहे। इस दौरान एक मां भी आईं, जिनकी बेटी उस हमले में मारी गई थी। नतालिया कैसरोटी की 21 साल की बेटी केशेत कैसरोटी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए हमले का शिकार हुई थीं। साथ ही, दो ऐसे लोग भी मंच पर आए जो उस हमले से बच गए थे और फिल्म में दिखाए गए हैं।

मोजर ने कहा, ”हम यह अवॉर्ड उन सभी बंदियों को समर्पित करते हैं जो अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिन्हें सुरक्षित और घर जल्दी वापस लाना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह खूनखराबा खत्म हो जाए। यह युद्ध खत्म होना चाहिए। यह युद्ध न तो इजरायली सरकार के फायदे के लिए होना चाहिए और न ही हमाल आतंकवादी समूह के लिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version