HomeखेलकूदWCL में नया विवाद, पाकिस्तान ने इंडिया चैम्पियंस के साथ अंक बांटने...

WCL में नया विवाद, पाकिस्तान ने इंडिया चैम्पियंस के साथ अंक बांटने से किया इनकार

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैम्पियंस टीम द्वारा  पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करने के बाद एक और विवाद शुरू हो गया है। मैच रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान चैम्पियंस टीम ने भारतीय टीम के साथ अंक साझा करने से इनकार कर दिया है। भारतीय चैम्पियंस टीम पिछले रविवार को बर्मिंघम में होने वाले अपने मुकाबले से अचानक हट गई थी, जिसके कारण आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा था।

रिपोर्टों के अनुसार कप्तान युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज मैच से अपना नाम वापस ले लिया। 

कुछ घंटों बाद, डब्ल्यूसीएल ने मैच रद्द कर दिया और भारतीय खिलाड़ियों को ‘अनजाने में असुविधा’ पहुँचाने के लिए माफी मांगी।

भारतीय टीम का यह इनकार 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। राजनयिक संबंधों में और तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर बहस भी चल रही थी। इसी बीच कई खिलाड़ियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरने का फैसला किया।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूसीएल ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच क्यों नहीं हुआ। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तानी टीम इस बात से नाखुश थी कि उन्हें भारत के साथ दो अंक बाँटने होंगे। पाकिस्तानी चैंपियंस टीम का तर्क था कि उन्हें पूरे अंक दिए जाने चाहिए, क्योंकि भारत ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।

हम पूरे दो अंकों के हकदार: पाकिस्तान चैम्पियंस टीम

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए डब्ल्यूसीएल के सूत्रों ने बताया डब्ल्यूसीएल ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वे इस मैच का आयोजन क्यों नहीं करा सके। पाकिस्तान चैम्पियंस टीम हालांकि इस बात से खुश नहीं है कि उसे मैच के दो अंक भारतीय टीम के साथ बांटना पड़ेगा। पाकिस्तान टीम ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि वे अंक नहीं बाटेंगे क्योंकि मैच खेलने से वे पीछे नहीं हटे हैं।

इससे पहले सोमवार को, पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल खान ने भी इसी तरह की बात कही थी और कहा था कि भारत द्वारा उनके खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद उनकी टीम दो अंक की हकदार है।

उन्होंने कहा, ‘अगर हम फाइनल में पहुँचते हैं, तो उस पर फैसला तब लिया जाएगा। और इस मैच के लिए, दो अंक हमें दिए जाने चाहिए, और नियमों के अनुसार हम इन अंकों के हकदार हैं।’

इससे पहले पिछले सीजन में उपविजेता रही पाकिस्तान ने WCL के दूसरे सीजन के पहले मैच में इंग्लैंड को पाँच रनों से हराया था। अब उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि भारत टूर्नामेंट में मंगलवार को इसी टीम (दक्षिण अफ्रीका) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version