नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिस्र में गाजा शांति के लिए आयोजित सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान भारत की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना ‘एक बहुत अच्छा दोस्त’ बताया। इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद मिस्र के शरम अल-शेख शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के ट्रंप ने ये बातें कही।
ट्रंप ने कहा, ‘भारत एक महान देश है जिसके शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, और उसने अभी-अभी शानदार काम किया है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ-साथ बहुत अच्छे से रहेंगे।’ इस दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ की ओर घूमते हुए ट्रंप ने पूछा- ‘है ना?’ इस शाहबाज शरीफ ने भी हां में सिर हिलाया।
ट्रंप की यह टिप्पणी उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल ही में हुई एक फोन कॉल के बाद आई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गाजा शांति योजना की सफलता के लिए बधाई दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार वार्ता में प्रगति पर भी चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया, ‘अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी।’ एक महीने में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बातचीत थी।
जब शरीफ को ट्रंप ने संबोधन के लिए बुलाया
बहरहाल मिस्र में शिखर सम्मेलन में ऐसा क्षण भी आया जब ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। अपने भाषण को बीच में ही रोकते हुए ट्रंप ने शरीफ से पूछा, ‘क्या आप कुछ कहना चाहते हैं?’ इसके बाद उन्होंने शरीफ को कहा कि वे ‘वो बात कहें जो आपने पिछले दिनों मुझसे कहा था।’
इसके बाद आगे आए पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने शांति प्रक्रिया में ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘शांति पुरुष’ कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं कहूँगा कि यह समकालीन इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है, क्योंकि अथक प्रयासों के बाद शांति प्राप्त हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप, जो वास्तव में एक शांति पुरुष हैं, जिन्होंने इन महीनों में, दिन-रात, इस दुनिया को शांति और समृद्धि से रहने योग्य बनाने के लिए अथक और अथक परिश्रम किया है, उनके नेतृत्व में ये प्रयास सराहनीय हैं।’
शाहबाज शरीफ ने अपने भाषण में ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोकने का भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘इन सज्जन पुरुष ने अपनी शानदार टीम के हस्तक्षेप किया और सीजफायर हो सका।’ शरीफ यही नहीं रूके और कहा कि ट्रंप को दुनिया हमेशा याद रखेगी और आज के दौर में वे एक ऐसे शख्स हैं जिसकी दुनिया को सबसे ज्यादा जरूरत है। शरीफ ने कहा कि वे ट्रंप को सैल्यूट करते हैं।
इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने भी इजराइली संसद नेसेट में अपने संबोधन के दौरान भारत-पाकिस्तान जंग रूकवाने का श्रेय खुद को दिया था। बहरहाल, बताते चलें कि शरम अल-शेख में हुए शिखर सम्मेलन में विश्व भर के नेता गाजा युद्धविराम और स्थायी शांति स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। भारत की ओर से इस सम्मेलन में कीर्ति वर्धन सिंह, विदेश राज्य मंत्री ने इसमें बतौर पीएम मोदी के विशेष दूत हिस्सा लिया।