Homeविश्ववाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों...

वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक ‘यहूदी संग्रहालय’ (Jewish Museum) के पास बुधवार रात (अमेरिकी समय) दो इजराइली दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसे ‘यहूदी विरोधी आतंकवाद’ के तौर पर देखा जा रहा है। 

सामने आई अभी तक की जानकारी के अनुसार वाशिंगटन डीसी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह गोलीबारी अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने सड़क पर हुई है, जो संग्रहालय के पास ही स्थित है। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने बताया कि इजरायली दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

दूतावास के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि जब गोलीबारी हुई तब इजराइली राजदूत घटनास्थल पर नहीं थे। वहीं, होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि पुलिस घटना की सक्रियता से जांच कर रही है और समय आने पर और अधिक जानकारी साझा करेगी।

नोएम ने एक्स पर कहा, ‘आज रात वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की बेवजह हत्या कर दी गई। हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं और साझा करने के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने पर काम कर रहे हैं।’

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत डैनी डैनन ने गोलीबारी को ‘यहूदी विरोधी आतंकवाद का कृत्य’ बताया और कहा कि राजनयिकों को नुकसान पहुंचाना ‘लाल रेखा पार करना’ है।

इजराइली दूतावास के मारे गए दो कर्मचारी कौन?

समाचार लिखे जाने तक पीड़ितों की पहचान अभी अधिकारियों की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि स्थानीय रिपोर्टों का दावा है कि दोनों व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में इजराइली राजनयिक मिशन से जुड़े थे। इजराइली दूतावास ने भी घटना को स्वीकार किया है, लेकिन इस बात की पुष्टि करने के अलावा कोई बयान जारी नहीं किया है कि हमले के समय राजदूत मौजूद नहीं थे।

गोलीबारी की सूचना मिलने के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी संग्रहालय के चारों ओर गवाहों और सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रहे हैं।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार ‘कैपिटल यहूदी संग्रहालय’ को 2023 में यहां खोला गया था। यह संग्रहालय गोलीबारी के समय अमेरिकी यहूदी समिति (एजेसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा था। एजेसी के सीईओ टेड ड्यूच ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम इस बात से स्तब्ध हैं कि कार्यक्रम स्थल के बाहर हिंसा की ऐसी निशब्द कर देने वाली घटना हुई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version