कोलकाता: शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले वजाहत खान की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। कोलकाता पुलिस ने वजाहत खान के खिलाफ हिंदुओं के लिए कुछ आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर कहने को लेकर मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर असम में भी वजाहत के कथित पोस्ट को लेकर मामला दर्ज है। इसे लेकर असम पुलिस अब सक्रिय हो गई है। इस बीच वजाहत के लापता होने की खबरें हैं।
‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार वजाहत के पिता ने दावा किया है कि उनका बेटा कल रात से घर नहीं आया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद परिवार को धमकियां मिल रही हैं।
दरअसल, वजाहत खान द्वारा कराए गए एफआईआर के बाद ही कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम जाकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया था। शर्मिष्ठा पर भी दूसरे धर्म को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप है। विवाद बढ़ने पर शर्मिष्ठा ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया था और माफी भी मांगी थी। शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
शर्मिष्ठा को 30 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कोलकाता ले गई थी। इसके बाद शर्मिष्ठा को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वजाहत खान की भी अब बढ़ रही मुश्किलें!
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद वजाहत चर्चा में आ गए थे। उनके कुछ पुराने ट्वीट और अन्य पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें वे कथित तौर पर हिंदुओं और उनके रीति-रिवाजों को लेकर ‘बलात्कारी’, ‘मूत्र पीने वाले’ जैसी शब्दावलियों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं वजाहत खान? जिसने शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ की शिकायत, अब उसी पर केस दर्ज
सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोलकाता पुलिस को एक दिन पहले खान के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसमें आगे कहा गया है कि कोलकाता स्थित रशीदी फाउंडेशन के प्रमुख खान पर दो शिकायतें हैं। इनमें से एक वकील विनीत जिंदल द्वारा दायर की गई थी, हालांकि इसे अभी तक केस/एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं किया गया है।
एडवोकेट वीनेत जिंदल ने @DelhiPolice और @DCP_IFSO को वज़ाहत खान क़ादरी राशिदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप:⁰ ऑनलाइन नफ़रत फैलाना⁰ धार्मिक भावनाओं का अपमान⁰ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग
वज़ाहत खान Rashidi Foundation का सदस्य है — वही संस्था जो Sharmistha… pic.twitter.com/oH6J6g7j9I— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) June 1, 2025
वजाहत खान के खिलाफ कथित पोस्ट को लेकर असम में भी मामला दर्ज किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी कहा है कि राज्य की पुलिस पश्चिम बंगाल जाएगी और वजाहत खान को न्याय के कठघरे में लेकर आएगी।
वकील जिंदल ने दिल्ली पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट में वजाहत खान के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी अधिनियम के तहत ऑनलाइन अभद्र भाषा, धार्मिक मानहानि और अपमानजनक सामग्री का आरोप लगाया गया।