Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूद18 साल बाद IPL का नया चैम्पियन बनने के बाद बोले विराट-...

18 साल बाद IPL का नया चैम्पियन बनने के बाद बोले विराट- इस जीत में हमारी जान बसी है, अब सुकून से सोऊंगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह जीत जितनी हमारी टीम की है, उतनी ही हमारे फैंस की भी है। इन 18 सालों में मैंने अपनी जवानी, अपना बेहतरीन फॉर्म और पूरा अनुभव इस टीम को दिया है।

विराट ने कहा कि हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपनी पूरी ताकत झोंकी और अब जब यह सपना सच हुआ है, तो विश्वास नहीं होता। आखिरी गेंद फेंके जाते ही मैं भावनाओं में बह गया। अपनी हर एक ऊर्जा इस जीत में डाल दी, और यह वाकई एक अद्भुत एहसास है।

‘एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया, वो बेमिसाल’

कोहली ने अपने पुराने साथी एबी डिविलियर्स को याद करते हुए कहा, “एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया, वो बेमिसाल है। मैंने उससे कहा, ‘यह जीत जितनी हमारी है, उतनी ही तुम्हारी भी है।’ मैं चाहता हूं कि वह हमारे साथ यह जश्न मनाएं। वह पिछले चार साल से रिटायर हैं, लेकिन अब भी टीम के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। यह दिखाता है कि उन्होंने इस टीम, इस लीग और मुझ पर कितना असर डाला है। उन्हें इस ट्रॉफी के साथ स्टेज पर होना चाहिए।”

अपनी निष्ठा और टीम के प्रति समर्पण पर कोहली ने कहा, “मेरे लिए यह जीत सबसे ऊपर है। मैं हमेशा इस टीम के साथ वफादार रहा हूं। और रास्ते भी दिखे, लेकिन मैंने बेंगलुरु को चुना और इस टीम ने भी मुझे स्वीकार किया। मेरा दिल और रूह इसी टीम के साथ हैं। आज रात मैं एक बच्चे की तरह चैन की नींद सोऊंगा।”

उन्होंने कहा, “आईपीएल एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है। मैं हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करता हूं-  फील्डिंग में भी कुछ ऐसा करने की कोशिश करता हूं जिससे फर्क पड़े। ईश्वर ने मुझे नजरिया और हुनर दिया है, और मैंने सिर झुकाकर पूरी मेहनत की है। लोग हमारी टीम की रणनीति पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन हमें अपनी टीम पर भरोसा था। मैनेजमेंट ने हमें सकारात्मक बनाए रखा, खिलाड़ी शानदार रहे और अब ये पल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक हैं।”

टीम के सदस्य जितेश शर्मा ने विराट के लिए कहा, “मैं खुद को बयान नहीं कर सकता। विराट भाई ने 18 साल इंतजार किया है, और मैं समझ सकता हूं कि उनके लिए यह पल कितना खास है। जब आप किसी और के लिए खेलते हैं, तो यह जादुई बन जाता है।”

‘एंडी फ्लावर और मो बोबाट की योजना और विजन का नतीजा है ये जीत’

आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने इस जीत को “बहुत बड़ा दिन” बताते हुए कहा, “इस टीम ने 18 साल इंतजार किया। एबी डिविलियर्स, विराट, और पूरा सपोर्ट स्टाफ दिल से इस पल के लिए काम करते रहे। हमारी टीम हर विभाग में मजबूत थी और हर खिलाड़ी ने अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एंडी फ्लावर और मो बोबाट की योजना और विजन का नतीजा है ये जीत।”

ओपनर फिल सॉल्ट ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, शब्द नहीं हैं भावनाएं व्यक्त करने के लिए। जहां भी गए, हमें सबसे ज्यादा समर्थन मिला। यह फैनबेस वाकई अद्भुत है। एबी और क्रिस जैसे दिग्गज भी आज हमारे साथ हैं-  यह अविश्वसनीय है।”

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, “190 रन एक अच्छा स्कोर था, खासकर उस पिच पर जो ऊपर-नीचे हो रही थी। सभी ने योगदान दिया और कोहली के लिए यह जीत खास मायने रखती है। उन्होंने शुरू से इस टीम के लिए खेला और अब यह परिणाम आया है, बहुत सी भावनाएं बाहर आ रही हैं। आईपीएल में लौटने का मेरा फैसला बिल्कुल सही था।”

वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने कहा, “हमें पता था कि विकेट आसान नहीं होगा और 190 रन बनाना भी मुश्किल होगा। यह हमारे अनुमान से 10 रन ज्यादा था। क्रुणाल की गेंदबाजी ने मैच पलट दिया। हमने सोचा था कि पेस कम इस्तेमाल करेंगे और वही किया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा