Homeखेलकूदविराट कोहली ने T20 में रचा कीर्तिमान, अर्धशतकों का पूरा किया शतक

विराट कोहली ने T20 में रचा कीर्तिमान, अर्धशतकों का पूरा किया शतक

नई दिल्लीः विराट कोहली के खाते में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड जुड़ता रहता है। इसी कड़ी में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आज एक और रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।

स्टार बल्लेबाज कोहली ने टी20 में अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। 

इस सीजन जड़ी तीन फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में कोहली के बल्ले से तीन पचासे आए हैं। वहीं, टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। वार्नर ने टी20 के 400 मुकाबलों में 108 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं तो वहीं कोहली ने 400 मुकाबलों में 100 अर्धशतक और 9 शतक जड़े हैं। 

कोहली ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 15वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर छक्का जड़कर यह कीर्तिमान बनाया। 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 173 रन बनाए।

जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी

राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन यशस्वी जायवाल ने बनाए। जायसवाल ने 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 35 और कप्तान रियान पराग ने 30 रन बनाए। 

आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, क्रुणाल पांड्या और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े जिसमें फिलिप साल्ट ने 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं कोहली दूसरे छोर पर टिके रहे। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 83 रन जोड़े। पडिक्कल ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। 

फिलिप साल्ट को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version