Friday, October 10, 2025
HomeभारतVIDEO: सऊदी एयर स्पेस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, विमान को...

VIDEO: सऊदी एयर स्पेस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, विमान को 3 फाइटर प्लेन ने किया एस्कॉर्ट

नई दिल्ली:  सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर जेद्दा पहुंच चुके हैं। वहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही उनके प्लेन की जेद्दा में लैंडिंग से पहले सऊदी एयर स्पेस में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के प्लेन को रॉयल सऊदी वायु सेना के लड़ाकू वीमानों ने एस्कॉर्ट किया। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, “दोस्ती की ऊंची उड़ान ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।

रक्षा सहयोग को मजबूत करने की झलक

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मोदी के विमान की सुरक्षा करते सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया। इस इशारे को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है। मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और सऊदी अरब का क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने में स्वाभाविक हित है और दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है।

भारत-सऊदी संबंधों को मिलेगी मजबूती

अपने इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत-सऊदी अरब के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने के लिए चर्चा करेंगे। यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद से भारत और सऊदी अरब के साथ-साथ खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ संबंधों को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में भारत-सऊदी संबंधों ने रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। पीएम मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा है, जबकि उनसे पहले भारत के सभी प्रधानमंत्री पिछले सात दशकों में कुल मिलाकर तीन बार सऊदी अरब गए थे। यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश की भारतीय प्रधानमंत्री की 15वीं यात्रा भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा