Friday, October 10, 2025
HomeभारतVIDEO: सरकारी इंजीनियर के घर से 2 करोड़ का कैश बरामद, डर...

VIDEO: सरकारी इंजीनियर के घर से 2 करोड़ का कैश बरामद, डर के मारे खिड़की से फेंकने लगा नोटों के बंडल

ओडिशा सतर्कता विभाग ने आय ये अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में सड़क और योजना (आरडब्ल्यू) डिवीजन के मुख्य इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।  विभाग ने बैकुंठ के अंगुल, भुवनेश्वर और पुरी के पिपिली में सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारे में लगभग 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। 

500 रुपये के नोटों के बंडल फेंकने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठ ने सतर्कता अधिकारियों को देखते ही अपने भुवनेश्वर फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंकने की कोशिश की।  ओडिशा सतर्कता विभाग ने विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, अंगुल द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर ऑपरेशन चलाया।  इस अभियान में आठ पुलिस उपाधीक्षक (DSP), 12 निरीक्षक, छह सहायक उपनिरीक्षक (ASI) और अन्य सहायक कर्मचारियों की एक बड़ी टीम शामिल थी।  छापेमारी में मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवासीय और कार्यालय स्थानों को निशाना बनाया गया। 

अधिकारियों के भी छूटे पसीने

अंगुल के मकान से 1.1 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए।  भुवनेश्वर के फ्लैट नंबर सी-102 से 1 करोड़ रुपये नकदी मिली।  यहीं से सारंगी ने नोटों के बंडल खिड़की से फेंके, जिन्हें गवाहों की मौजूदगी में बरामद किया गया।  इसके अलावा पुरी, शिक्षकपाड़ा, लोकेइपासी और मटियासाही में भी छापेमारी की गई। 

छापेमारी के दौरान भुवनेश्वर के पीडीएन एक्सोटिका फ्लैट में सतर्कता अधिकारियों को देखते ही बैकुंठ नाथ सारंगी ने घबराहट में 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से फेंक दिए।  सतर्कता टीम ने गवाहों की मौजूदगी में इन नोटों को बरामद किया।  कुल मिलाकर, अंगुल और भुवनेश्वर के ठिकानों से 2। 1 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुई।  गिनती मशीनों से नोट गिनते-गिनते अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा