Friday, October 10, 2025
Homeभारतमनुस्मृति जलाने की कोशिश के आरोप में बीएचयू के 13 छात्र गिरफ्तार

मनुस्मृति जलाने की कोशिश के आरोप में बीएचयू के 13 छात्र गिरफ्तार

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 13 छात्रों को पुलिस ने परिसर में प्राचीन ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने का प्रयास करने और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों के साथ झड़प के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए छात्रों में कुछ अध्ययनरत हैं। वहीं कुछ पूर्व छात्र भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हिरासत में लिए गए छात्रों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 121 (2) (लोक सेवक को गंभीर चोट पहुंचाना), 196 (1) (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है), 190 (समूह द्वारा किसी भी अपराध के लिए गैरकानूनी सभा), 191(2) (दंगा करना), 115(2) (स्वेच्छा से किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) जैसी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

पुलिस ने BHU की घटना पर क्या बताया है?

वाराणसी के लंका थाने की पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर को शिकायत मिली थी कि कुछ छात्र मनुस्मृति जलाने और धार्मिक तनाव भड़काने के इरादे से कैंपस के आर्ट फैकल्टी चौराहे पर हंगामा कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशों के बावजूद छात्र सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा डालने में लगे रहे।

पुलिस के अनुसार झड़प में दो महिला सुरक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने 13 छात्रों को पुलिस के हवाले किया।

लंका एसएचओ शिवनत मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों में मुकेश कुमार, संदीप जैसवार, अमर शर्मा, अरविंद पाल, अनुपम कुमार, लक्ष्मण कुमार, अविनाश, अरविंद, शुभम कुमार, आदर्श, इप्सिता अग्रवाल, सिद्धि तिवारी और कात्यायनी बी रेड्डी शामिल हैं।

छात्रों ने पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर लगाए आरोप

दूसरी ओर गिरफ्तार छात्रों की तरफ से पुलिस और बीएचयू के गार्ड्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिए जाने और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। कुछ छात्रों की ओर से वीडियो जारी कर पिटाई किए जाने की बात कही है। लंका पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी छात्र एक संगठन भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य हैं। गिरफ्तार स्टूडेंट में तीन छात्राएं शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा