वाराणसीः यहां नेवादा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रीपेड मीटर होने के बावजूद एक उपभोक्ता को ₹3,88,119 का भारी-भरकम बिजली बिल थमा दिया गया।
स्थानीय निवासी श्रीमती प्रिया सिंह ने जब यह बिल देखा, तो वह हैरान रह गईं, क्योंकि प्रीपेड सिस्टम में उपभोग से पहले ही भुगतान किया जाता है।
क्या है पूरा मामला
बिजली वितरण कंपनी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVNL) उपभोक्ता प्रिया सिंह को 28 जुलाई 2022 को ₹91,040 का बिजली बिल भुगतान का गलत नोटिस जारी किया था, जबकि बिजली प्रीपेड सिस्टम के जरिए उपयोग कर रहीं थी। उस समय सीधे वसूली के लिए नोटिस मिला था। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारी को देने के बाद जांच में सामने आया कि HCL सिस्टम की तकनीकी गड़बड़ी के कारण बार-बार उपभोक्ताओं को गलत बकाया दिखाया जा रहा है और उन्हें गलत नोटिस भेजे जा रहे हैं।
मामले को अधिशासी अभियंता, मड़ौली, वाराणसी के संज्ञान में लाए जाने के बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), वाराणसी को पत्र लिख नोटिस (आरसी) को वापस लेने का निर्देश दिया था।
कागज पर संबंधित अधिकारी के निर्देश को अमल में लाया गया लेकिन सिस्टम में वह ठीक नहीं हो पाया। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रीपेड मीटर होने के बावजूद बिजली का बिल अब बढ़कर ₹3,88,119 हो गया। इस मामले को फिर से संबंधित अधिकारी के संज्ञान में ला दिया गया है। मामला अभी भी लंबित है।