Friday, October 10, 2025
Homeभारतवाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री की फटकार के बाद तेज हुई पुलिस कार्रवाई,...

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री की फटकार के बाद तेज हुई पुलिस कार्रवाई, अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीखे रुख के बाद हुई, जिन्होंने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान इस घटना पर गंभीर चिंता जताई और अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री के हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली गई। इसके कुछ ही समय बाद तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। कुल 23 आरोपियों में से अब तक 12 को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने सभी 11 नामजद और एक अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी 11 अज्ञात की तलाश में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी विदुष सक्सेना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता और परिवार को सहायता प्रदान की जा रही है। 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

घटना की भयावहता

शिकायत के अनुसार, यह अपराध 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई स्थानों पर अंजाम दिया गया। पीड़िता की माँ ने छह अप्रैल को थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को अलग-अलग दिनों में बहला-फुसलाकर विभिन्न स्थानों जैसे कैफे, होटल और हुक्का बार ले जाया गया, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता ने बताया कि राज विश्वकर्मा नामक युवक ने उसे पहली बार अपने कैफे में ले जाकर छेड़छाड़ की। इसके बाद समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, साजिद, जहीर, इमरान, शोएब, अनमोल, जैब और राज खान समेत अन्य युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इन घटनाओं के दौरान उसे कई बार नशे की हालत में फेंक दिया गया और हर बार उसे अगला आरोपी बहला-फुसलाकर किसी नए स्थान पर ले गया।

कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें सामूहिक दुष्कर्म, जबरन नशा देना, बंधक बनाना, आपराधिक बल और धमकी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सभी आरोपियों को वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल में पेश किया, जहाँ ब्लड सैंपल, सीमेन, नाखून और स्किन सैंपल लिए गए। सुरक्षा कारणों से यह प्रक्रिया रात के अंधेरे में की गई। आशंका थी कि भीड़ या सामाजिक संगठनों द्वारा आरोपियों पर हमला हो सकता है।

अस्पताल ले जाते वक्त भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने एक आरोपी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सावधानीपूर्वक सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा