Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली विधानसभा चुनावः वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल आम आदमी पार्टी...

दिल्ली विधानसभा चुनावः वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

नई दिल्लीः वाल्मीकि समाज के नेता और वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल मंगलवार को अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उदय गिल ने अपनी संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के माध्यम से पूरी दिल्ली में दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया है।

दलित समाज को एकजुट करने और उनके उत्थान के लिए काम करने में मदद मिलेगी

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में वाल्मीकि, दलित और वंचित समाज के लोगों के विकास के लिए काम करने वाली संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के अध्यक्ष उदय गिल कई सालों से दलित उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। आज पूरी दिल्ली से इनके समर्थक आए हैं। उदय गिल को आम आदमी पार्टी में शामिल कराते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। उदय गिल 40 साल तक एनडीएमसी में कार्यरत रहे और कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। उनके आने से न केवल हमें नई दिल्ली विधानसभा में फायदा होगा, बल्कि दलित समाज को एकजुट करने और उनके उत्थान के लिए काम करने में दिल्ली सरकार को भी मदद मिलेगी।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वाल्मीकि समाज के नेता और एनडीएमसी में लंबे समय तक कार्यरत रहे उदय गिल समाज के हर वर्ग के लिए शिक्षा, इलाज, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की बात करने वाली अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर अपने तमाम साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

हम उन घरों में दीपक जलाने जा रहे हैं, जहां सदियों से अंधेरा हैः उदय गिल

वहीं, उदय गिल ने कहा कि हम उन घरों में दीपक जलाने जा रहे हैं, जहां सदियों से अंधेरा है। हम मुद्दों की बात करते हैं। रोटी, कपड़ा और मकान एक आम आदमी की जरूरत है। सभी के लिए रोजगार, शिक्षा, सड़क, अस्पताल हमारा विजन है। मैं यह शपथ लेता हूं कि इस विजन के तहत मैं आम आदमी पार्टी परिवार के साथ कदम मिलाकर चलूंगा। मैं इस परिवार में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दूंगा। नई दिल्ली हमारी विधानसभा है। हमारे साथ वाल्मीकि समाज के सभी प्रमुख लोग हैं। हम अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा