Friday, October 10, 2025
Homeभारतउत्तर प्रदेश के गांवों में ड्रोन को लेकर क्यों मची है हलचल?...

उत्तर प्रदेश के गांवों में ड्रोन को लेकर क्यों मची है हलचल? ग्रामीण हथियार लेकर रातभर कर रहे पहरेदारी

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी जिलों में लोग ड्रोन देखे जाने के बाद से रात भर निगरानी कर रहे हैं और उनके हाथों में हथियार देखे जा रहे हैं। ड्रोन देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में भय है और इसे चोरी की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। यही कारण है कि गांवों के लोग रात में इकट्ठा होकर हथियार लेकर निगरानी कर रहे हैं। 

ड्रोन उड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड मैसेज से तरह-तरह की बातें साझा की जा रही हैं। 

अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद में हो रही घटनाएं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटनाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों रामपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और गाजियाबाद के जिलों में देखी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें आसमान में चमकती चीजें दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो असत्यापित हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोग इनको देखकर कहते हैं कि ये ड्रोन है और इलाके की “जांच” कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के कुम्हेरा गांव में संदिग्ध ड्रोन एक हफ्ते पहले देखे गए और इसके बाद घोषणा की जाने लगी कि “अगर किसी को ड्रोन दिखे, तुरंत पुलिस को खबर करें या हमें बताएं।”

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमीरपुरी गढ़ी गांव के निवासियों ने गांव में आने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की है। लोगों के समूह जिनमें कुछ लोग कुल्हाड़ी लिए हुए हैं, ने कहा “हमें यह सुनिश्चित करने देना होगा कि हम किसे अंदर जाने दे रहे हैं।”

इसी तरह मुरादाबाद में भी गांव वाले डंडों और फ्लैशलाइटके साथ रात में आसमान में उड़ने वाले ड्रोन पर नजर रख रहे हैं। इस बाबत मुरादाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को ग्रामीण इलाकों से रात में आसमान में चमकने वाली वस्तुओं के बारे में सूचना मिल रही है। 

ग्रामीणों का मानना है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं जैसे – चोरी को अंजाम देने के लिए किया जाता है। हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों के इस दावे से इंकार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब हमारी टीमें वहां तैनात की गईं तो हमें आपराधिक गतिविधियों के कोई साक्ष्य नहीं मिले।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस नियमित तौर पर निगरानी कर रही है और मामले की जांच जारी है। 

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

इस बीच ड्रोन की खबरों को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर शामली के कैराना में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाई थी।

पुलिस को 27 जुलाई, रविवार को इसकी सूचना मिली लेकिन जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस ने आसिफ और मोहम्मद साहिब को 112 पर झूठी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से  अफवाह और गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा