Homeखेलकूदपेरिस ओलंपिक 2024: अमेरिका 126 पदकों के साथ मेडल टैली में नंबर...

पेरिस ओलंपिक 2024: अमेरिका 126 पदकों के साथ मेडल टैली में नंबर वन, 71वें स्थान पर रहा भारत

पेरिस: पेरिस ओलंपिक में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) मेडल टैली में टॉप पर रहा। यूएसए ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओलंपिक में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चीन को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया। पेरिस ओलंपिक के अंतिम इवेंट महिला बास्केटबॉल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान देश फ्रांस पर 67-66 की रोमांचक जीत हासिल की।

इस जीत ने बास्केटबॉल टीम के लिए स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका ने लगातार चौथे ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहने का अपना सिलसिला बरकरार रखा।

मेडल टैली में अमेरिका सबसे ऊपर

पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में संयुक्त राज्य अमेरिका 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य सहित 126 पदकों के साथ टॉप पर रहा। चीन ने 40 गोल्ड मेडल के साथ, कुल मिलाकर 91 पदकों के साथ अपने ओलंपिक अभियान को समाप्त किया।

अमेरिका और चीन के बीच दिखी तेज प्रतिस्पर्धा

पूरे ओलंपिक के दौरान अमेरिका और चीन जैसी दो खेल महाशक्तियों के बीच तेज प्रतिस्पर्धा रही। चीन ने गोताखोरी और कलात्मक तैराकी जैसे पूल इवेंट में प्रभुत्व दिखाया और टेबल टेनिस व भारोत्तोलन भी उनकी पारंपरिक ताकत रहे।

दूसरी ओर, अमेरिका ने ट्रैक और फील्ड में असाधारण प्रदर्शन किया और अकेले एथलेटिक्स में 14 स्वर्ण, 11 रजत और 9 कांस्य हासिल किए। संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्विमिंग पूल में भी अपनी ताकत के साथ प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने आठ स्वर्ण सहित 28 पदक जीते।

तीसरे नंबर पर रहा जापान

पेरिस ओलंपिक में जापान 20 स्वर्ण सहित 45 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 18 स्वर्ण पदकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि मेजबान फ्रांस 16 स्वर्ण पदकों के साथ टॉप-5 में शामिल हो गया। ग्रेट ब्रिटेन 14 स्वर्ण पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा।

71वें स्थान पर रहा भारत

भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय दल एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज के साथ 71वें स्थान पर रहा। हालांकि, पहलवान विनेश फोगट ने महिलाओं के 50 किग्रा कुश्ती फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ अपील की है, जिस पर फैसला आना बाकी है।

इन ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान ने भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और एथलेटिक्स में पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक के साथ 62वें स्थान पर रहा। ध्यान देने की बात है कि, पाकिस्तान इस बार ओलंपिक मेडल टेली में भारत से ऊपर रहा। पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अरशद नदीम की जीत पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version