Homeविश्वअमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने आसिम मुनीर को लगाया फोन; दोनों में...

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने आसिम मुनीर को लगाया फोन; दोनों में क्या हुई बात?

वाशिंगटन: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। उन्होंने तनाव कम करने का आग्रह किया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्ष टालने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिका की सहायता की पेशकश की।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने असीम मुनीर से ऐसे समय में बात की है, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार ड्रोन से हमला किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। इससे पहले, व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो। यह संदेश विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दोनों पक्षों को दिया गया है, जो अस्थायी रूप से राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं।

ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, “राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं। वह समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।” विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से बात करने की योजना बना रहे हैं, लेविट ने कहा कि ऐसा होने पर वह पत्रकारों को बताएंगी। वर्तमान में, विदेश मंत्री रुबियो इस क्षेत्र में अमेरिकी भागीदारी का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह “इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश में दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।”

विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की।

पहलगाम में आतंकी हमला

बता दें कि  22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में आम नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, मंत्री रुबियो ने “भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।”

शरीफ को दिए गए संदेश में उन्होंने तनाव कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान को “आतंकवादी समूहों के लिए किसी भी तरह का समर्थन बंद करने” की आवश्यकता है, जो भारत के इस रुख का समर्थन करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version