Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन, हाउस...

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने क्या कहा?

वॉशिंगटन: अमेरिका के प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका हर संभव मदद करेगा। उन्होंने भारत को अमेरिका का बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार बताया।

कैपिटल हिल में सोमवार को एक संसदीय ब्रीफिंग के दौरान जॉनसन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर भी उम्मीद है कि सकारात्मक दिशा में बातचीत आगे बढ़ेगी।जब उनसे भारत के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता पर सवाल किया गया, जो दशकों से सीमापार आतंकवाद का शिकार रहा है, तो उन्होंने साफ कहा, हम भारत में जो हो रहा है, उस पर पूरी सहानुभूति रखते हैं और अपने सहयोगी देशों के साथ खड़े रहना चाहते हैं।

‘ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका साझेदारी को गंभीरता से लेता है’

जॉनसन ने कहा, भारत हमारे लिए कई मायनों में बेहद अहम साझेदार है। आतंकवाद के खिलाफ भारत को मजबूती से खड़ा रहना होगा, और हम अमेरिका की ओर से हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।

माइक जॉनसन ने यह भी कहा कि अगर आतंकवादी खतरा और बढ़ता है, तो ट्रंप प्रशासन इस दिशा में अधिक ऊर्जा, संसाधन और समय लगाएगा। उन्होंने कहा, “यह हमारे रिश्ते का ही हिस्सा है कि हम ऐसे खतरों का मिलकर सामना करें। ट्रंप प्रशासन को इस रिश्ते और आतंकवाद के खतरे की गंभीरता की पूरी समझ है।”

पहलगाम हमले के बाद अमेरिका का मजबूत संदेश

यह बयान उस हमले के बाद आया है, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। 30 अप्रैल को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की और हमले में मारे गए लोगों के लिए गहरा शोक जताया।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के मुताबिक, “रुबियो ने भारत-अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को और मजबूत करने की बात कही। साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने की अपील भी की।”

अमेरिका और भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक साथ

23 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम हमले को “क्रूर और निंदनीय आतंकी हमला” बताया और कहा कि “भारत को ऐसे हमलों के दोषियों को सज़ा दिलाने में अमेरिका का पूरा समर्थन है।” 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिका और भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा