Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, उड़ान भरने से पहले...

अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, उड़ान भरने से पहले फ्लाइट के लैंडिंग गियर में लगी आग

डेनवर: डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ से ठीक पहले अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट के लैंडिंग गियर में आग लग गई। धुआं उठते ही रनवे पर अफरा-तफरी मच गई। विमान में सवार सभी 173 यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। एक यात्री को मामूली चोट आई है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, उड़ान संख्या AA-3023, जो कि बोइंग 737 MAX 8 विमान थी, शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी तभी तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। विमान में सवार सभी 173 यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि एक यात्री को मामूली चोट आई है।

वीडियो में दिखा डरावना मंजर

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें घबराए हुए यात्री इमरजेंसी स्लाइड से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि विमान के पिछले हिस्से में आग की लपटें और घना धुआं उठता नजर आ रहा है।

डेनवर फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट की रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान के अनुसार, आग विमान के रनवे पर ही लगी थी और शाम 5:10 बजे तक उस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। मौके पर पांच यात्रियों की जांच की गई, जिनमें से एक को अस्पताल भेजा गया।

अमेरिकन एयरलाइंस ने बाद में इस घटना को लैंडिंग गियर के टायर में आई खराबी बताया। एयरलाइन ने कहा, “सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित विमान से उतारे गए और विमान को निरीक्षण के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया है। यात्रियों को शटल बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया।”

पांच महीनों में दूसरी आग की घटना

गौरतलब है कि डेनवर एयरपोर्ट पर बीते पांच महीनों में यह दूसरी घटना है, जब बोइंग 737-800 सीरीज़ के किसी विमान में आग लगी हो। इससे पहले मार्च में डलास जाने वाली एक फ्लाइट में टैक्सींग के दौरान आग लग गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठे थे।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस ताजा घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि इसकी असली वजह का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के उपाय किए जा सकें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा