Friday, October 10, 2025
HomeभारतUPSC ने जारी किया रिजल्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शक्ति बनीं टॉपर

UPSC ने जारी किया रिजल्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शक्ति बनीं टॉपर

नई दिल्लीः  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साल 2024 की सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। इस परीक्षा में शक्ति दुबे टॉपर बनी हैं जबकि हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

इस साल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 1009 अभ्यर्थियों को चुना गया है। चुने गए अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और प्रिफरेंस के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस, आईआईएस जैसी सेवाओं के लिए चुना जाएगा। इसके अलावा अन्य ग्रुप-ए और ग्रुप-बी नौकरियों में भी भर्ती की जाएगी। 

कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे? 

इस परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। शक्ति ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में बीएससी किया है। आयोग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, शक्ति ने मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय लिया था। 

वहीं, परीक्षा में दूसरी रैंक लाने वाली हर्षिता गोयल कॉमर्स बैकग्राउंड की हैं। उन्होंने बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी से बी. कॉम किया है। हर्षिता ने भी वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय लिया था।

परीक्षा में तीसरी रैंक लाने वाले डोंगरे अर्चित पराग ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है और वैकल्पिक विषय के रूप में दर्शनशास्त्र विषय को चुना था। 

यूपीएससी सिविल सेवाओं के लिए हर साल यह परीक्षा आयोजित कराती है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थी का चयन होता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सेवाओं के लिए चुना जाता है। 

साल 2024 के लिए इस परीक्षा का प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को हुई थी। परीक्षा के लिए 9,92,599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 5,83,213 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 14,627 अभ्यर्थी चयनित हुए थे और इसके बाद तीसरे चरण यानी साक्षात्कार के लिए 2,845 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इन लोगों में से 1009 लोगों को चुना गया है। 

परीक्षा के टॉप-5 में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा