Friday, October 10, 2025
HomeरोजगारUPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025: आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, फॉर्म भरने...

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025: आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, फॉर्म भरने से पहले जान लें ये बातें

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे तक) कर दिया गया है। यह निर्णय अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए लिया गया है।

OTR प्रोफाइल में एडिटिंग की नई सुविधा

अब तक यूपीएससी की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस साल से उम्मीदवार अपनी कुछ जानकारी को आवेदन जमा करने से पहले एडिट कर सकेंगे। UPSC के नए नियमों के तहत, अभ्यर्थी OTR प्रोफाइल में जेंडर (Gender), माइनॉरिटी स्टेटस (Minority Status) और कक्षा 10वीं का रोल नंबर एडिट कर सकते हैं। आयोग का कहना है कि यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के लिए किया गया है।

हालांकि, नाम (10वीं प्रमाणपत्र के अनुसार), जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव कैसे करें?

अगर किसी अभ्यर्थी को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलनी हो, तो UPSC ने इसके लिए भी निर्देश जारी किए हैं:

  1. केवल मोबाइल नंबर बदले: यदि अभ्यर्थी का पंजीकृत ईमेल आईडी सक्रिय है, तो वह नया मोबाइल नंबर अपडेट करने का अनुरोध कर सकता है। इसके लिए ओटीपी (OTP) पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा।
  2. केवल ईमेल आईडी बदले: यदि अभ्यर्थी की पंजीकृत ईमेल आईडी काम नहीं कर रही, लेकिन मोबाइल नंबर उपलब्ध है, तो वह नया ईमेल दर्ज करने के लिए अनुरोध कर सकता है। इसके लिए ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा।
  3. दोनों बदलने की जरूरत हो: यदि अभ्यर्थी ने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों खो दिए हैं, तो उसे UPSC को ईमेल (otrupsc@gov.in) भेजकर अनुरोध करना होगा। इसके साथ उसे मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो और एक घोषणा पत्र (Undertaking) अटैच करना होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा