UPPSC Govt Degree College Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने डिग्री कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 1253 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
इसके लिए आवेदन 4 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है। इसके लिए फीस जमा करने की भी आखिरी तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर तय की गई है।
UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए क्या है योग्यता?
UPPSC की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। वहीं, अगर 40 की उम्र पार कर चुके हैं तो भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें। इसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान दिया गया है। भर्ती से संबंधित अधिसूचना के तहत अभ्यर्थियों की भर्ती राजकीय महाविद्यालयों में की जाएगी।
अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए पहले ओटीआर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं जिनका पहले से ओटीआर रजिस्ट्रेशन हो चुका है, वे अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।
हालांकि, इस भर्ती के तहत किस विषय के लिए कितने पदों पर रिक्तियां हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – IBPS ग्रामीण बैंक ने 12 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएशन पास कर सकेंगे आवेदन
UPPSC की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी होगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
UPPSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये रखा गया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।
इसे ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। इसके लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh एंप्लॉयमेंट सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
ऐसे में इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और प्रोफेसर बनने का सपना रखते हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। अगर इस भर्ती हेतु इच्छुक हैं तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/Notifications.aspx है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। वहीं, इसके लिए आवेदन करते समय विशेष सावधानी बरतें और दर्ज की गई जानकारी को दो बार जांच लें।