Friday, October 10, 2025
HomeभारतUP Weather Update: राजधानी लखनऊ कई जिलों में मौसम रहेगा खुशनुमा, कहीं-कहीं...

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ कई जिलों में मौसम रहेगा खुशनुमा, कहीं-कहीं चल सकती हैं तेज हवाएं

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अधिकतर जिलों में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है। बीती बुधवार शाम को तेज आंधी, हवा और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी-तूफान की वजह से प्रदेश में 20 से अधिक लोगों की जान गई है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 23 मई से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

कुछ जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद

वहीं, 22 मई यानी गुरुवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है जिससे आज अधिकतर जिलों में मौसम कूल-कूल रहेगा। इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं जिससे आंधी और तूफान की आशंका है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान बिजली की चमक और गरज दिखाई दे सकती है। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों खासकर जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, संतरविदास नगर, आजमगढ़ आदि जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखीमपुर आदि जिलों में भी हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है। 

बारिश और तेज हवाओं की संभावना

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, बागपत, आगरा, बरेली जिलों में भी छिटपुट बारिश और बिजली की चमक के साथ आंधी की उम्मीद जताई जा रही है। 

ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम रहेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। इससे पहले 21 मई को अधिकतर जिलों में बहुत ज्यादा गर्मी और उमस देखने को मिली जिससे लोग परेशान थे। हालांकि, शाम आते-आते आंधी और हल्की बारिश से थोड़ राहत मिली लेकिन इसमें जान माल का भी नुकसान हुआ। 

दिल्ली में भी आंधी-तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरे। इसके साथ ही बिजली की तारें भी गिरीं जिससे लोगों को समस्याएं हुईं। वहीं, की रास्तों में जाम भी लगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट की कुछ उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा