Friday, October 10, 2025
HomeभारतUP Weather 17th May: अयोध्या, बाराबंकी में तेज बारिश ने दी गर्मी...

UP Weather 17th May: अयोध्या, बाराबंकी में तेज बारिश ने दी गर्मी से राहत, कई जगहों पर IMD ने दिया हीट वेव का अलर्ट

Uttar Pradesh Today Weather 17th May Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को राहत दी है। अयोध्या, बाराबंकी में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। लखनऊ में भी घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। इससे पहले कल यानी शुक्रवार को नोएडा, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत कई और शहरों में आंधी और तेज बारिश देखने को मिली थी। कुशीनगर में ओले गिरने की भी खबरें आई।

इन सबके बीच वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा जैसी कई जगहों पर गर्मी का कहर जारी है। बांदा का तापमान शुक्रवार को 46 डिग्री के पार चला गया था। इसके अलावा करीब 20 और शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग ने आज भी कई शहरों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। कम से कम 8 जिलों में बारिश का भी अलर्ट है।

यूपी के इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर जैसी जगहों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका असर आसपास के कुछ और जिलों में भी नजर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसी के असर से शनिवार को आठ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून 20 से 24 जून के बीच आने की संभावना है।

20 से ज्यादा जिलों में हीट वेव, लू का अलर्ट

यूपी के बांदा, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, हाथरस, एटा, आगरा, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, चित्रकूट जैसे जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हीट वेव की चपेट में आए लोगों के लिए अस्पतालों में बेड भी रिजर्व करने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा