Friday, October 10, 2025
Homeभारतयूपीः फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा का छह बीघा जमीन और कई...

यूपीः फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा का छह बीघा जमीन और कई खातों की रकम जब्त

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। इसके अंतर्गत उसकी छह बीघे जमीन और कई खातों से रकम भी सीज की गई है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जनपद फतेहपुर थाना कोतवाली में गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद के विरुद्ध धारा 14 ए के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। थाना थरियांव में छह बीघे से अधिक जमीन को जब्त किया गया है। जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ से अधिक है।

इसके अलावा विभिन्न खातों में जमा धनराशि का भी जब्तीकरण हुआ है। हाजी रजा पर जनपद में 24 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। यह कुख्यात गैंगस्टर है। यह पूरी प्रक्रिया गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। इसमें वैधानिक कार्यवाही जारी है।

ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद की संपत्ति जब्त कर ली है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल तथा राजस्व टीम के साथ थरियांव कस्बे के पास स्थित छह बीघा जमीन को जब्त किया और बैंक खाते को सीज कर दिया। इससे पहले प्रशासन ने फतेहपुर के बाकरगंज में हाजी रजा की निर्माणाधीन इमारत को भी ध्वस्त कर दिया था।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा