HomeरोजगारUnion Bank में अप्रेंटिस के 2691 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका...

Union Bank में अप्रेंटिस के 2691 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका आज

नई दिल्लीः भारत की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप के लिए 2691 पदों पर आवेदन मांगे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख पांच मार्च यानी आज है। इसके लिए एग्जाम डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है।

वहीं, अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। इसके साथ ही यूनियन बैंक द्वारा इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में कुछ छूट भी दी गई है। इसके लिए यूनियन बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग शुल्क रखा गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 800 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है।

इसके साथ ही सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 600 रुपये रखा गया है। वहीं, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के रूप में किया जा सकता है। 

किस श्रेणी के लिए कितने पद?

इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी के लोगों के लिए 1164 पद रखे गए हैं। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 680 पद आरक्षित किए गए हैं। ईडब्लयूएस श्रेणी के लोगों के लिए 258, एससी के लिए 409 और एसटी के लिए 180 पद रखे गए हैं। 

आवेदन करने के लिए यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह एक साल की अप्रेंटिसशिप है जिसके लिए प्रति महीने 15,000 रुपये दिए जाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चुनाव सीबीटी परीक्षा के आधार पर होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version