Friday, October 10, 2025
Homeविश्वUN मानवाधिकार रिपोर्ट में दावा- 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच...

UN मानवाधिकार रिपोर्ट में दावा- 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश हिंसा में 650 लोग मारे गए

ढाकाः संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश हिंसा में लगभग 650 लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने कहा है कि न्यायिक हत्याओं, मनमाने गिरफ्तारी और हिरासत की खबरों की गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने यह रिपोर्ट शुक्रवार को जिनेवा में जारी की। 10 पेजों की इस रिपोर्ट को  “प्रारंभिक विश्लेषण: बांग्लादेश में हाल के विरोध प्रदर्शन और अशांति” शीर्षक दिया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 16 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लगभग 400 मौतें हुईं, जबकि 5 और 6 अगस्त के बीच विरोध प्रदर्शनों की नई लहर के बाद लगभग 250 लोग मारे गए, जिसके कारण पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा।

मीडिया और विरोध आंदोलन की उपलब्ध सार्वजनिक रिपोर्टों में भी 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच भेदभाव-विरोधी छात्र प्रदर्शनों के बाद हिंसा मे 600 से अधिक लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच कई मौतें हुईं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो हिंसा में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मारे गए। मरने वाले लोगों में प्रदर्शनकारी, आम नागरिक, पत्रकार और कई सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश क्रिकेट में भी होगा ‘तख्तापलट’! क्यों ऐसा कहा जा रहा है?

इसमें यह भी कहा गया है कि हजारों प्रदर्शनकारी और आम नागरिक घायल हो गए और अस्पताल मरीजों की भीड़ से अभिभूत हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या का वास्तविक आंकड़ा इससे कम हो सकता है क्योंकि कर्फ्यू और इंटरनेट बंद होने के कारण आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण सूचना एकत्र करने में दिक्कतें हुईं।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर सवाल

 रिपोर्ट बताती है कि राज्य अधिकारियों ने कथित तौर पर अस्पतालों को मारे गए और घायल लोगों का विवरण देने से रोका। वहीं रिपोर्ट ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसमें कहा गया है कि स्थिति से निपटने में सुरक्षा बलों ने अनावश्यक और अनुचित बल का इस्तेमाल किया है जिससे हालात बिगड़े। संयुक्त राष्ट्र ने इसकी गहन स्वतंत्र जांच की बात कही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य कथित उल्लंघनों में न्यायिक हत्याएं, मनमाने गिरफ्तारी और हिरासत, यातना और दुर्व्यवहार के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विधानसभा के अधिकारों पर गंभीर प्रतिबंध शामिल हैं।

रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों का भी जिक्र

यूएन रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 अगस्त को हसीना के इस्तीफे के बाद धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ लूटपाट, आगजनी और हमले की घटनाएं हुईं। साथ ही आवामी लीग और पुलिस के सदस्यों के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से हत्याएं की गईं।

बता दें कि जून के मध्य में सिविल सेवाओं में नौकरियों के आवंटन के लिए कोटा प्रणाली को फिर से लागू करने के कारण शुरू हुए बांग्लादेश में छात्र विरोध हिंसक हो गए, जिसमें सुरक्षा बलों द्वारा गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन की रिपोर्टें सामने आईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा