Friday, October 10, 2025
Homeविश्वरूसी शहर कजान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला, कई बहुमंजिला इमारतों...

रूसी शहर कजान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला, कई बहुमंजिला इमारतों को बनाया गया निशाना

मोस्को: शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कजान शहर की ऊंची इमारतों पर ड्रोन हमले किए। एक के बाद एक आठ ड्रोन हमलों में शहर की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कजान शहर की एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर ड्रोन टकराते हुए देखा गया है। घटनास्थल से लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 हमले से की जा रही है। रूसी सरकार ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।

हमले के बाद आपातकालीन सेवाएं शुरू की गईं और इमारतों को खाली करवा लिया गया। हमले के कारण कजान हवाई अड्डे के संचालन पर असर पड़ा। रूस के विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने कजान हवाई अड्डे पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया।

इसके अलावा, इज़ेव्स्क हवाई अड्डे पर भी उड़ानें रोकी गई हैं। यह वही कजान शहर है जहां साल 2024 में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था। यह शहर मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।

हमले पर रूसी समाचार एजेंसी ने क्या कहा है

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने बताया कि आठ ड्रोन हमलों में कजान शहर के छह सोसाइटी टावरों को निशाना बनाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में कमलेयेवा एवेन्यू (दो ड्रोन), क्लारा त्सेटकिन स्ट्रीट, युताज़िंस्काया स्ट्रीट, खादी ताकतश स्ट्रीट, क्रास्नाया पॉज़ित्सिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट की इमारतों को टारगेट किया गया।

रूसी हवाई सुरक्षा यूक्रेन के ड्रोन को रोकने में रही नाकामयाब

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, शनिवार को रूसी हवाई सुरक्षा ने यूक्रेन के एक ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की, लेकिन कई अन्य ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहे। इससे पहले शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया था।

रूस ने कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर 60 ड्रोन और पांच बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह हमले कीव के आवासीय इलाकों पर किए गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

गुरुवार को दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने सांसदों को बताया कि रूस भेजे गए सैनिकों में कम से कम 100 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि एक हजार सैनिक घायल हुए हैं।

इससे पहले, यूक्रेनी सेना ने रूस के पश्चिमी कुर्स्क सीमा क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ मारे गए दर्जनों उत्तर कोरियाई सैनिकों की तस्वीरें और फुटेज जारी की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा