Friday, October 10, 2025
Homeविश्वएक दशक में पहली बार चीन गए यूके सेना के प्रमुख, क्या...

एक दशक में पहली बार चीन गए यूके सेना के प्रमुख, क्या है वजह?

बीते 10 सालों मने पहली बार ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने चीन का दौरा किया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एडमिरल टोनी राडाकिन बीजिंग पहुंचे और अपने चीनी समकक्षों के साथ साझा चिंता के मुद्दों पर चर्चा की। रैडकिन ने एक्स पर लिखा, ‘हम इस बात पर सहमत हुए कि अस्थिर विश्व में हमें वैश्विक हितों वाले जिम्मेदार राष्ट्रों के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों ने सैन्य-से-सैन्य संचार के महत्व पर भी चर्चा की।

ब्रिटेन ने 10 साल पहले किया था दौरा 

बता दें कि इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने 2015 में चीन का दौरा किया था। ये यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर बीजिंग के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने गुरुवार को कहा कि राडाकिन इस हफ्ते की शुरुआत में बीजिंग गए थे। हीली ने कहा, ‘सैन्य से सैन्य जुड़ाव हमेशा अच्छा होता है और वह यही स्थापित कर रहे थे।’

उन्होंने कहा कि एडमिरल की यह यात्रा विदेश सचिव डेविड लैमी की हाल की यात्रा के तुरंत बाद हुई है, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन की यात्रा करने वाले पिछले छह वर्षों में दूसरे विदेश सचिव बने थे।

इन मुद्दों पर भी चर्चा 

रक्षा सचिव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एडमिरल की चर्चा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के बारे में तर्कों और राजनीतिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए सैन्य आक्रामकता या मुखरता के किसी भी उपयोग के बारे में चिंताओं पर बहुत दृढ़ थी।

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने चीन के साथ यूनाइटेड किंगडम के संबंधों को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास किया है। अगस्त 2024 में, उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी पहली आधिकारिक कॉल की, जिसमें असहमति के क्षेत्रों को संबोधित करने और व्यापार, अर्थव्यवस्था और शिक्षा में सहयोग का पता लगाने के लिए खुली, स्पष्ट और ईमानदार चर्चाओं के महत्व पर जोर दिया। बाद में उसी वर्ष नवंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में, स्टारमर ने शी से मुलाकात की, जो छह वर्षों में यूके और चीनी नेताओं के बीच पहली बैठक थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा