UGC NET Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए आवेदन आज यानी 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर तय की गई है। 7 नवंबर को इसके लिए आवेदन रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर सकेंगे। वहीं, यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 10-12 नवंबर तक कर सकेंगे।
पीएचडी में आवेदन करने, नेट परीक्षा और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इसके जरिए पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं। वहीं, नेट की कटऑफ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जेआरएफ की कट ऑफ तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी के दौरान फेलोशिप के रूप में मासिक मानदेय दिया जाता है।
UGC NET परीक्षा के लिए क्या है योग्यता?
NTA, UGC NET परीक्षा में 85 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित कराएगा। इसके लिए योग्यता संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है। इसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए किसी भी आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। हालांकि, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी एसटी और महिलाओं को इसके लिए कुछ छूट प्रदान की जाती है। ऐसे में आवेदन करने से पहले इसके लिए जरूरी जानकारी जारी की गई अधिसूचना से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें – बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ITI पास कर सकेंगे आवेदन
इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में दो भाग होते हैं। इसका पहला भाग सामान्य अध्ययन का होता है जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरा भाग संबंधित विषय का होता है। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। परीक्षा के बाद पीएचडी, नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर) और जेआरएफ के लिए कट ऑफ जारी की जाती है।
क्या है आवेदन शुल्क?
UGC NET परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये रखा गया है। वहीं थर्ड जेंडर के लिए भी यह शुल्क 325 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें – DSSSB TGT Vacancy: दिल्ली में TGT के पदों पर 5 हजार से अधिक भर्ती, शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर पीएचडी या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना रखते हैं और इसके लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि, UGC NET परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है।