Friday, October 10, 2025
Homeविश्वGolden Visa: 23 लाख में जीवन भर के लिए यूएई का वीजा!...

Golden Visa: 23 लाख में जीवन भर के लिए यूएई का वीजा! कैसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली: मध्य पूर्व के देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नया नामांकन आधारित गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें विदेशी नागरिक (भारतीयों सहित) एक निश्चित फीस चुकाकर जीवन भर यूएई में रह सकते हैं।  

इस नए गोल्डन वीजा प्रोग्राम के आने से विदेशी नागरिकों के लिए यूएई में बसना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। इससे पहले 10 साल के रिन्यूएबल रेजीडेंसी वीजा के लिए यूएई में 2 मिलियन एईडी (करीब 4.7 करोड़ रुपए) का स्थानीय रियल एस्टेट में निवेश करना होता है।

फिलहाल गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर यूएई की सरकार ने कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

23 लाख रुपये में मिलेगा गोल्डन वीजा

रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस गोल्डन वीजा की फीस करीब 1,00,000 एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) या भारतीय रुपयों में 23.3 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसे हासिल करने के लिए पहले की तरह स्थानीय प्रॉपर्टी में भी कोई निवेश नहीं करना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इसे पायलट फेस में भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के लिए शुरू किया जाएगा। शुरुआती तीन महीनों में 5,000 से अधिक आवेदन आने की संभावनाएं हैं।

यूएई की सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम के लिए रायद ग्रुप को चुना है। रायद ग्रुप की विशेषज्ञ टीम गोल्डन वीजा कार्यक्रम के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए प्रोफाइल का मूल्यांकन करेगी। इसके बाद आवेदनों को अप्रूवल के लिए यूएई सरकार के पास भेजा जाएगा।

परिवार भी जा सकता है दुबई, नौकरी और बिजनेस भी कर सकेंगे

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गोल्डन वीजा प्रोग्राम की खास बात यह है कि आपको दुबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए आवेदन भारत और बांग्लादेश में मौजूद वीएएससीओ सेंटर्स (वीजा कंसीयज सर्विस कंपनी) और रायद ग्रुप के ऑफिस के जरिए किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि लाइफटाइम गोल्डन वीजा की खास बात यह है कि आवेदक अपने परिवार को भी दुबई ला सकता है। साथ ही घरेलू सहायता के लिए स्टाफ की नियुक्ति कर सकता है। इसके अतिरिक्त, आवेदनकर्ता यूएई में नौकरी या स्वयं का व्यवसाय भी चला सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा