Tuesday, October 14, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी...

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

सेना अधिकारियों ने बताया कि घाटी के कई इलाकों में अब भी तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।

श्रीनगर: भारतीय सेना ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी शुरू की।

भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर, जिसे अन्य सूत्रों और एजेंसियों ने भी सत्यापित किया, मच्छल सेक्टर, कुपवाड़ा में 13 अक्टूबर 2025 को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।”

सेना ने बताया कि सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को मार गिराया। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं। घटना के बाद, पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत से पहले, जब बर्फबारी के कारण पहाड़ी दर्रे बंद हो जाते हैं, आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित लॉन्च पैड से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें तेज कर देते हैं। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, ऐसे घुसपैठियों की संख्या लगभग 100 तक हो सकती है।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों, उनके स्थानीय नेटवर्क और समर्थकों को निशाना बनाकर आतंकवाद-विरोधी अभियान चला रही हैं। सेना नियंत्रण रेखा की सुरक्षा करती है, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी करता है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा करीब 740 किलोमीटर और अंतरराष्ट्रीय सीमा 240 किलोमीटर लंबी है।

पिछले महीनों में आतंकवाद को जारी रखने के लिए पाकिस्तान की ओर से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और ड्रग्स से भरे ड्रोन भेजे जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय सहयोगी उठाकर आतंकियों तक पहुंचाते हैं। इस खतरे से निपटने के लिए बीएसएफ और सेना ने सीमा क्षेत्रों में ड्रोन-रोधी उपकरण तैनात किए हैं।

गृहमंत्री अमित शाह का सीमा पर हाई अलर्ट का निर्देश

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्दियों के मौसम में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी का फायदा उठाकर किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश न होने पाए।

दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, सेना प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोधी उपायों को मजबूत करने, आधुनिक निगरानी तकनीक के उपयोग और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष बल दिया गया।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा